News Room Post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 26 December Written Update: रोहित के कहने पर अपने रिश्ते को एक और मौका देगी अभीरा! क्या लेगी फैसला

नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में काफी कुछ उथल-पुथल चल रही है। अरमान अपना रिश्ता सुधारने की कोशिश कर रहा है, तो अभीरा अब रिश्ते को एक और मौका नहीं देना चाहती है। जबकि अभीर को चारू पसंद आने लगी है। बीते एपिसोड में अभीरा 2.0 अवतार देखने को मिला है तो अरमान ने सब कुछ ठीक करने के लिए दोनों परिवारों के बीच फुटबॉल का मैच रखा है। दादीसा को पहले ही घायल हो चुकी हैं।

अभीरा ने बचाई आर्यन की जान

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि गोयनका परिवार और पोद्दार परिवार दोनों ही फुटबॉल का मैच खेल रहे हैं लेकिन अभीरा को मैच छोड़ कर जाना पड़ रहा है क्योंकि आर्यन मुसीबत में हैं। दरअसल आर्यन बिना किसी को बताए परिवार को सरप्राइज देने के लिए जयपुर आ गया है लेकिन उसका सामान चोरी हो गया है। वो सीधा अभीरा को मदद के लिए फोन करता है और अभीरा मदद के लिए पहुंच जाती है। दूसरी तरफ मनीषा को पता चल गया है कि आर्यन होस्टल से गायब है। अब वो और पूरा पोद्दार परिवार मैच के बीच परेशान हो जाता है लेकिन अभीरा सही सलामत आर्यन को लेकर पहुंच जाती है।

एक हुए मनीष और अभीर

आर्यन और अभीरा को साथ देखकर सभी लोग सवाल करते हैं और संजय तो अभीरा को ही दोष देता है कि ये सब उसकी वजह से ही हुआ होगा। लेकिन आर्यन सारा सच बता देता है,जिसके बाद अरमान अपने ही घरवालों को सुनाता है। कुछ देर बाद मैच शुरू होता है और अभीरा को चोट लग जाती है। अरमान अभीरा को संभालता है और डांटता भी है। अब अभीरा को चोट लग जाने के बाद अभीर मैच खेलता है और देखते ही देखते पोद्दार परिवार को धूल चटा देता है। अरमान खुश होता है कि अभीर और मनीष मिलकर खेल रहे हैं और अभीरा समझ जाती है ये सब अरमान ने जानबूझकर किया है।आने वाले एपिसोड में अभीरा अरमान को लेकर फैसला लेने वाली है।

Exit mobile version