नई दिल्ली। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी की दुनिया के पॉपुलर शोज में से एक है। शो में इन दिनों कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। सीरियल के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अभीर को खुश करने के लिए फुटबॉल मैच रखा जाता है लेकिन अभीर साथ चलने से इंकार कर देता है, हालांकि अक्षरा अभीर को मनाने की कोशिश करती है कि खेलने के लिए न सही, कम से कम हौसला बढ़ाने के लिए ही चले।
मैच नहीं खेलेगा अभीर
आज के एपिसोड में अक्षरा अभीर को मनाने की कोशिश करती है कि वो मैच के लिए चले लेकिन अभीर कोई जवाब नहीं देता है….जैसे ही अक्षरा आगे बढ़ती है तो गिरने वाली होती है लेकिन अभीर उसे बचा लेता है। अब वो मैच देखने जाने के लिए तैयार हो जाता है। अब मैदान में दोनों टीम उतर चुकी हैं। लड़कों की टीम अक्षरा की टीम का मजाक बनाती है कि किन लोगों को मैच खेलने के लिए बुलाया है, इनके तो आराम करने के दिन हैं। ये सुनकर अभीर को गुस्सा आता है लेकिन फिलहाल वो दूर से बैठकर मैच देख रहा है। मैच शुरू होता है..जिसमें अक्षरा की टीम मैदान में मैच खेलने से घबराती है और दूसरी टीम गोल पर गोल करती हैं। लड़कों की टीम अक्षरा की टीम पर हंसती है और कहती है कि वाह…क्या प्लानिंग हो रही है हमें हराने की हम तो डर गए।
अब अभीर खुद आकर अक्षरा को बाकी सब को मैच खेलने के टिप्स देकर जाता है लेकिन मैच के दौरान अभिमन्यु घायल हो जाता है। अब टीम से एक खिलाड़ी खेल नहीं पा रहा है। अब देखना होगा कि इतना सब होने के बाद अभीर मैच खेलता है या नहीं और अक्षरा की टीम जीत पाती है या नहीं।