News Room Post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 28 June 2023: कस्टडी केस से पहले अभीर को पता चलेगा अभिमन्यु का सच!, अक्षरा होगी बेहोश

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 28 June 2023: जिसके बाद अक्षरा अभीर को कस्टडी केस के बारे में बताती है। वो कहती है कि तेरे असली पापा को तू चाहिए लेकिन अभीर कहता है कि वो अपने मम्मी-पापा को छोड़कर कही नहीं जाएगा। ये सुनकर मंजरी और अभिमन्यु को झटका लगता है।

yeh eista

नई दिल्ली।टीवी का फेवरेट सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है आज भी दर्शकों का फेवरेट सीरियल बना हुआ है। शो में अभिमन्यु और अक्षरा की जोड़ी को बहुत पसंद किया जा रहा है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अभीर बुरा सपना देखता है और अभिनव से चिपक जाता है और रोता है। वो कहता है कि पापा मुझे कभी छोड़कर मत जाना, मुझे पता है कि आप मेरे असली पापा नहीं हो लेकिन मैं आपको अच्छा बेटा बनकर दिखाऊंगा।

मंजरी को सबक सिखाएगा अभिनव

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अक्षरा अभिमन्यु को रिटर्न गिफ्ट देने जाती है। अभिमन्यु गिफ्ट ले लेता है और मंजरी की कही बातों के लिए माफी भी मांगता है लेकिन कहता है कि अब कोर्ट जाना जरूरी हो गया है, क्योंकि हम जिंदगी भर किसी एक को गलत नहीं मान सकते हैं। कोर्ट अभीर को लेकर सही फैसला लेगा। अक्षरा तुनकते हुए कहती है कि हां, हम भी कब तक इस डर में जीते रहेंगे कि कोई हमारे बेटे को हमसे छीन कर  ले जाएगा। उधर अभिनव भी मंजरी को गिफ्ट देने जाता है और शादी में आने के लिए धन्यवाद कहता है। मंजरी अभिनव से माफी मांगती है और कहती है कि जो कुछ उसने कहा वो गलत था। अभिनव कहता है कि माफी मांग रही हैं लेकिन दिल में तो वहीं चल रहा है। जो आप सपना देख रही हैं, वो कभी पूरा नहीं होने वाला है क्योंकि अभीर मुझसे प्यार करना कभी नहीं छोड़ेगा। वो कहता है कि पहले मुझे डर था लेकिन आज मुझे भरोसा है कि अभीर मेरे बिना और मैं उसके बिना नहीं रह सकता हूं।


उदयपुर रवाना होगा पूरा परिवार

जिसके बाद अक्षरा अभीर को कस्टडी केस के बारे में बताती है। वो कहती है कि तेरे असली पापा को तू चाहिए लेकिन अभीर कहता है कि वो अपने मम्मी-पापा को छोड़कर कही नहीं जाएगा। ये सुनकर मंजरी और अभिमन्यु को झटका लगता है। अभीर कहता है कि मैं आप दोनों से बहुत प्यार करता हूं, मैं डॉकमैन और नीलामां से भी बहुत प्यार करता हूं, हम परिवार हैं। मैं नीला मां और डॉकमैन के साथ भी रह सकता हूं। ये सुनकर अक्षरा और अभिनव के होश उड़ जाते हैं। आने वाले एपिसोड में अभिनव को पता चल जाएगा कि उसका असली पिता अभिमन्यु है। वो खुद अभिमन्यु को फोन करके बुलाता है।

Exit mobile version