News Room Post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 28 September 2023: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी की पहली रस्म में होगा अपशगुन, मंजरी को होगा शक

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 28 September 2023: दूसरी तरफ कायरव परेशान है क्योंकि वो जानता है कि मुस्कान ही गलत है मंजरी नहीं। वो अक्षरा को समझाता है कि वो मुस्कान से किसी तरह की बात ना करे। अब घर में शादी की तैयारी शुरू हो चुकी हैं। सभी लोग मिलकर गणेश स्थापना की तैयारी करते हैं और मिट्टी मुस्कान को लानी है

yeh rista kya kahlata hai

नई दिल्ली। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी की दुनिया के पॉपुलर शोज में से एक है। शो में इन दिनों कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। सीरियल के बीते एपिसोड में आपने देखा कि शादी को लेकर दोनों परिवार भिड़ने वाले हैं क्योंकि मनीष चाहता है कि शादी सादगी से हो लेकिन मंजरी पूरे लाव-लश्कर के साथ शादी करना चाहती है। मनीष का कहना है कि बीते समय में काफी कुछ ऐसा हुआ है, जो भुलाया नहीं जा सकता है।

EP371 Chugalkishori | anupama,yeh rishta kya kehlata hai,kundali bhagya, ghum hai kisikey pyar main
अक्षरा करेगी तमाशा

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि कायरव और मुस्कान काम का बहाना लेकर घर से जा रहे हैं। अक्षरा पूछती है कि कायरव काम का बहाना बताता है लेकिन मुस्कान एक मिनट भी चुप नहीं होती और सारा सच उगल लेती है। वो कहती है कि मंजरी ने ही हमें शादी से दूर रहने के लिए कहा है क्योंकि उन्हें लगता है कि मैं आपकी शादी को खराब कर सकती हूं। अब अक्षरा खुद इस मामले को संभालेगी। अक्षरा आधी रात को मंजरी से बात करने पहुंच जाती है और सबके सामने मंजरी से कहती है कि वो शर्त  नहीं मान सकती है। पहले तो अभिमन्यु समझता नहीं है लेकिन मंजरी बताती है कि मुस्कान शादी से खुश नहीं है और वो शादी को खराब करने की कोशिश करेगी। अभिमन्यु कहता है कि वो मुस्कान को अपनी बहन मानता है और उसके और कायरव के बिना शादी नहीं होगी। अब महिमा भी चाहती है कि अगर मुस्कान शादी में शामिल हो रही है तो पार्थ भी शादी में आएगा। वो कहती है कि अब पार्थ जैसा भी है…है तो बिरला परिवार का ही हिस्सा।

akshara

 

अक्षरा-अभिमन्यु की शादी में होगा अपशगुन

दूसरी तरफ कायरव परेशान है क्योंकि वो जानता है कि मुस्कान ही गलत है मंजरी नहीं। वो अक्षरा को समझाता है कि वो मुस्कान से किसी तरह की बात ना करे। अब घर में शादी की तैयारी शुरू हो चुकी हैं। सभी लोग मिलकर गणेश स्थापना की तैयारी करते हैं और मिट्टी मुस्कान को लानी है लेकिन मुस्कान साफ मना कर देती है। वो कहती है कि उसके लिए अक्षरा को किसी और का होता देखना बहुत मुश्किल है..लेकिन वो बद्दुआ नहीं देगी लेकिन दुआ भी नहीं दे सकती है। आने वाले एपिसोड में अक्षरा-अभिमन्यु की शादी में पहला अपशगुन होने वाला है।

 

 

Exit mobile version