नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी की दुनिया के पॉपुलर शोज में से एक है। इस सीरियल में इन दिनों अभीर कस्टडी के बाद बिरला हाउस पहुंच गया है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अक्षरा का बुखार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। डॉक्टर का कहना है कि अगर बुखार दिमाग पर चढ़ गया तो जान पर बात आ सकती है। अगली सुबह अभीर किसी को नहीं मिलता है और सब लोग परेशान हो जाते हैं।
किडनैप होगा अभीर
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अक्षरा फोन में अभीर और अपनी वीडियो देख रही है जिसमें वो अभीर को तैयार करती हैं। वीडियो खत्म हो जाने के बाद अक्षरा बेचैन हो जाती है और अभीर को ढूंढने लगती हैं। अभिनव उसे समझाता है कि वो वीडियो थी लेकिन अक्षरा बात नहीं सुनती और परेशान होकर बेहोश हो जाती है।डॉक्टर कहते हैं कि अगर ये अभीर को याद कर रही हैं, तो उसे लेकर आओ…,नहीं तो उनकी जान जा सकती है। दूसरी तरफ अभीर नहीं मिल रहा है और सबके हाथ पैर फूले जाते हैं। अभिमन्यु स्कूल से लेकर आस-पास के इलाकों में पता करता है लेकिन अभीर का कही नहीं चलता। रूही भी किसी को नहीं बताती है कि अभीर कहा है। अभिमन्यु अब पुलिस में रिपोर्ट कराने का फैसला करता है। दूसरी तरफ अभीर किसी अनजान शख्स की गाड़ी में है, जो उसे कहीं और लेकर जा रहा है। अभीर को जैसे ही होश आता है, उसे पता चलता है कि वो किडनैप हो गया है। वो गाड़ी से बाहर निकलने की कोशिश करता है लेकिन निकल नहीं पाता।
अब जैसे ही शख्स गाड़ी खोलता है, अभीर सीधा उसे धक्का देकर भागने की कोशिश करता है लेकिन वो पकड़ा जाता है। हालांकि वो शख्स किडनेपर नहीं, बल्कि उसकी मदद करने वाला होता है। अभीर वही उतर जाता है और कहता है कि मुझे यही आना था। अब अभीर को रूही फोन करती है लेकिन अभीर से फोन गिर जाता है और बंद हो जाता है। दूसरी तरफ अक्षरा को बुरा सपना आता है कि अभीर मुसीबत में है। अब वो उससे बात करने के लिए बेचैन हो उठती है। बता दें कि आने वाले एपिसोड में अभिनव यानी जय सोनी का किरदार खत्म करने की बात की जा रही है। जल्द ही वो शो छोड़ने वाले हैं.