News Room Post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 29 May 2023: अपने असली पापा को ढूंढने के लिए अभिमन्यु से मदद मांगेगा अभीर, कैसे संभालेगी अक्षरा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 29 May 2023: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिमन्यु क्लास में अभीर के पिता की जगह खड़ा हो जाता है लेकिन तभी अभिनव आ जाता है और फिर दोनों टीचर से पूछने के बाद एक साथ खड़े होते हैं। अभीर अपने प्रोजेक्ट के बारे में बताता है लेकिन बच्चे सवाल करते हैं कि अभीर तेरे दो-दो पापा हैं।

YEH RISTA

नई दिल्ली। टीवी सीरियल की दुनिया में रोजाना नए सीरियल आते रहते हैं। कुछ सीरियल लंबे समय तक टिक पाते हैं,जबकि कुछ सीरियल कुछ समय बाद ही स्क्रीन से गायब हो जाते हैं। दर्शकों के फेवरेट सीरियल रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में देखा कि अभिमन्यु अभीर को लेकर स्कूल जाता है और अभिनव का इंतजार करता है। मंजरी अभिमन्यु को भड़काती है कि तू उसका असली पिता है और अभीर पर तेरा हक भी है।

अभीर हुआ नाराज

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिमन्यु क्लास में अभीर के पिता की जगह खड़ा हो जाता है लेकिन तभी अभिनव आ जाता है और फिर दोनों टीचर से पूछने के बाद एक साथ खड़े होते हैं। अभीर अपने प्रोजेक्ट के बारे में बताता है लेकिन बच्चे सवाल करते हैं कि अभीर तेरे दो-दो पापा हैं। अभीर कहता है कि ये मेरे पाता हैं और दूसरे मेरे डॉकमैन हैं, जो मेरे पापा जैसे ही हैं, वो मेरा बहुत  ख्याल रखते हैं और मेरे लिए कुछ भी कर सकते हैं। अभीर की बातों को सुनकर अभिनव के हाथों से मॉडल गिरकर टूट जाता है और अभीर गुस्सा हो जाता है। अक्षरा सच जानकर दोनों को बहुत डांट लगाती है और अभीर को मनाने के लिए केक बनाती है।


इसी बीच अभीर सोफे के पीछे छिप जाता है और अक्षरा-अभिनव की बातें सुन लेता है कि अभीर उसका असली पिता नहीं है। अभीर गुस्से से केक तक खाने के लिए मना कर देता है। अभिनव,अक्षरा और अभिमन्यु उसे समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन वो किसी की नहीं सुनता और अकेले में जाकर रोता है। हालांकि बाद में अभिनव,अक्षरा और अभिमन्यु डांस करके उसे मनाने की कोशिश करते हैं।

रूही को पता चला अभिमन्यु का सच

उधर मंजरी आरोही को डांटती है क्योंकि वो रूही को सच बताने जा रही थी कि अभिमन्यु अभीर के साथ कसौली में हैं। वो आरोही पर इल्जाम लगाती है कि वो रूही और अभिमन्यु का रिश्ता खराब करना चाहती है लेकिन आरोही कहती है कि रूही को ये बात कहीं और से पता चलेगी तो उसे ज्यादा बुरा लगेगा। हालांकि रूही दोनों की बातें सुन लेती है और कहती है कि अभीर के ठीक होने के बाद पॉपी खुद आ जाएंगे। आने वाले एपिसोड में अभीर अभिमन्यु से मदद मांगता है और कहता है कि एक सीक्रेट बताना है कि मेरे पापा मेरे असली पापा नहीं है और मुझे मेरे असली पापा को ढूंढना है। ये बात अक्षरा भी सुन लेती है।

Exit mobile version