News Room Post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 3 September 2024 Written Update: कॉन्ट्रैक्ट पढ़ उड़ेंगे अभीरा के होश, होने वाले बच्चे पर भी नहीं होगा हक

नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में पोद्दार हाउस में अरमान और अभीरा की शादी की तैयारियां चल रही हैं लेकिन रूही एक मौका नहीं छोड़ रही है, शादी की तैयारियों को बर्बाद करने की,लेकिन बाकी की कसर दादीसा पूरी करने वाली है, जिन्होंने अरमान और अभीरा के सामने शर्तों का पुलिंदा रख दिया है लेकिन अभीरा ने साफ-साफ मना कर दिया है कि वो किसी भी कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं करेगी।

अभीरा विद्या में बहस

ये रिश्ता क्या कहलाता है” में आज आप देखेंगे कि अभीरा विद्या की वजह से परेशान है क्योंकि उसने उसे नाराज कर दिया है। अभीरा अपनी परेशानी माधव को बताती है, जो उसे समझाता है कि विद्या तुम्हारी मां है और मां को मनाने में कैसी शर्म। अब अभीरा विद्या को मनाती है लेकिन विद्या ने तो ठान लिया है कि अभीरा गलत है और वो परिवार को समय नहीं दे रही हैं। विद्या कहती है कि मैं कौन सा नौकरी छोड़ने के लिए कह रही हूं, कुछ दिन की छुट्टी ही तो लेनी है लेकिन अभीरा बताती है कि लोन  चुकाना है। अब कावेरी दोनों की बातें सुन रही है और उसे संजय की बातें सही लगने लगती है कि आगे जाकर अभीरा सिर्फ अपने बारे में सोचेगी।

दादीसा का कॉन्ट्रैक्ट आया सामने

अब विद्या को मनाने के लिए और घर का माहौल ठीक करने के लिए अभीरा हिमाचली खाना बनाती है और फंक्शन के लिए सबके लिए हिमाचली कपड़े सिलवाने के लिए दर्जी भी बुलाती है। अब विद्या को इस बारे में कुछ नहीं पता है और रूही मौके का फायदा उठाते हुए विद्या के कान भरती है कि सबको पता है कि सिवाय आप के। वही दूसरी तरफ कावेरी खाने की टेबल पर कॉन्ट्रैक्ट पेपर रख देती है और अरमान और अभीरा को साइन करने के लिए कहती है। अभीरा कहती है कि रिश्ता जुड़ने से पहले ही तोड़ने का इंतजाम कर लिया लेकिन कावेरी का कहना है कि वो फिर परिवार को दुख से बचाना चाहती हैं।

उड़े अभीरा-अरमान के होश

अब कॉन्ट्रैक्ट ऐसा है कि अरमान और अभीरा दोनों के तोते उड़ चुके हैं।पहली शर्त ये है कि अभीरा 1 साल तक नौकरी नहीं करेगी। दूसरी शर्त है कि एक साल के अंदर मां बनेगी और तीसरी ये है कि अगर तलाक होता है तो बच्चे की कस्टडी पोद्दार परिवार की होगी। आने वाले एपिसोड में अभीरा दादीसा के मुंह पर मना करने वाली है।

Exit mobile version