नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इनदिनों जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। शो में अरमान, अभीरा, अंशुमन के बीच अलग ही लव ट्रायएंगल चल रहा है। शो में आपने देखा कि अरमान अभीरा को मूव ऑन करने की सलाह देता है। लेकिन अभीरा अरमान को कहती है कैसे मूव ऑन करे जैसे उसने कर लिया मायरा को बेटी मान लिया लेकिन वो अपनी बेटी को नही भूल सकती है, जबकि दूसरी तरफ विद्या की सर्जरी के लिए अंशुमन ने पैसे दिए है। अभीरा और अंशुमन की बातों से अरमान को अब जलन होने लगी है। अब अरमान की जलन की अभीरा और अरमान को एक करने वाली है।
गीतांजलि को होगी अभीरा से जलन
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीरा अंशुमन को लेकर घर पहुंच गई है, जहां पहले से गीतांजलि मौजूद है। चारों एक दूसरे को देखकर अजीब महसूस करते हैं लेकिन तभी अभीरा फिसल जाती है और अरमान उसे बांहो में भर लेता है। अब ये सीन गीतांजलि और अंशुमन दोनों के बुरा लगता है। दोनों जाने की कोशिश करते हैं लेकिन तेज बारिश की वजह से सबको एक ही छत के नीचे रूकना पड़ता है। अंशुमन और अरमान दोनों की एक दूसरे तो ताना मारने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं जबकि अभीरा गीतांजलि को देखकर गुस्से में हैं।
अरमान को होगी जलन
कावेरी अंशुमन का ख्याल रखती है, उसे कपड़े पहनने को देती है। दोनों की इतना बात करते देख अरमान को जलन होती है। जबकि अभीरा गीतांजलि को विद्या के कहने उसे पहने कपड़े दे देती है। गीतांजलि खाने में अभीरा की मदद करने आती है लेकिन अभीरा गीतांजलि को सुना देती है कि ये घर और लोग उसके है और ये उससे कोई नहीं छीन सकता। इसी बीच अभीरा अंशुमन के कुर्ते की डोरी बांधती है जिसे देखकर अरमान को जलन होती है और वो सबके सामने चिल्ला देता है।
फूट-फूटकर रोएगा अरमान
आने वाले एपिसोड में अरमान अभीरा के सामने फूट-फूटकर रोने वाला है। वो अभीरा को मायरा का सच बताएगा और माफी भी मांंगेगा।