नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में फैंस को बड़े ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं क्योंकि शो में सिर्फ अरमान-अभीरा ही नहीं बल्कि बल्कि चारू और अभीर की शादी को लेकर पंगा होने वाला है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि आरके अभीरा के बालों में गजरा लगा रहा है। अरमान इस बात का गलत मतलब निकाल लेता है और अभीरा से लड़ता है लेकिन अभीरा का कहना है कि ये सब को आरके की बीमार मां के लिए कर रही हैं। वहीं चारू और कियारा को लेकर परिवार में क्लेश होने वाला है।
गायब हुआ अभीर
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीरा घर आती है और सबको बताती है कि तलाक नहीं हो पाया है और अगले हफ्ते की तारीख मिली है। सबको अभीरा का दर्द नजर आता है लेकिन अभीर चारू को पाने के लिए गलत कदम उठाने वाला है। वो अपना सारा सामान लेकर गायब हो गया है। दूसरी तरफ अरमान सबको बताता है कि तलाक अगले हफ्ते होगा। संजय बताता है कि अभीरा जानबूझकर कोर्ट नहीं पहुंची है। तभी दादीसा केस के बारे में बात करने के लिए चारू को बुलाती है लेकिन चारू गायब है। आर्यन बताता है कि चारू को अभीर का फोन आया था और वो उससे मिलने के लिए गई है।
संजय और रूही में बहस
बिना कुछ जाने ही संजय अभीर पर इल्जाम लगाता है और फिर पूरा पोद्दार परिवार अभीर को कोसता है। हालांकि रूही संजय से लड़ जाती है लेकिन रूही को पता चलता है कि अभीर भी गायब है। मामले को संभालने के लिए अभीर अरमान के पास जाती है, वो कहती है कि हमें मिलकर दोनों को ढूंढना होगा लेकिन बार-बार अभीरा को आरके का फोन आता है और ये देखकर अरमान को बुरा लगता है लेकिन तभी चारू और अभीर दोनों ही पोद्दार परिवार पहुंच जाते हैं।
चारू करेगी प्यार का एलान
अब चारू सबके सामने अभीर से प्यार का इजहार करने वाली है और पहली बार काजल चारू का साथ देगी। लेकिन जल्द ही शो में अरमान की असली मां के राज से भी पर्दा उठने वाला है।