News Room Post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 5 June 2024 Written Update: अभीरा से I Love You कहेगा अरमान लेकिन रूही जबरदस्ती जताएगी प्यार, शो में आएगा महाट्विस्ट

नई दिल्ली। टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में मजेदार मोड़ आ रहे हैं और दर्शक भी सीरियल को भरपूर प्यार दे रहे हैं। शो में अरमान और रूही की शादी की रस्में की जा रही हैं लेकिन इसी बीच अभीरा ने अरमान के सामने अपना दिल खोलकर रख दिया है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अभीरा का दिल टूट चुका है और वो मूव ऑन करने के लिए तैयार है। इसलिए अब वो पूरी जिम्मेदारी के साथ अरमान और रूही की शादी कराने वाली है,जबकि अरमान को बुरा लग रहा है कि वो अभीरा की मन की बात नहीं समझ पाया लेकिन आज रूही अरमान और अभीरा के खिलाफ साजिश करने वाली है।

 

खुलते-खुलते रह गई संजय की पोल

ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड में विद्या को पता चल जाता है कि माधव गायब है और वो ये बाद दादीसा को बताने वाली होती है लेकिन संजय उसे रोक देता है और कहता है कि इससे शादी का माहौल खराब हो जाएगा। वो विद्या को यकीन दिलाता है कि वो खुद माधव को ढूंढकर लाएगा लेकिन तभी माधव का फोन संजय की जेब से गिर जाता है और काजल देख लेती है लेकिन संजय मामला संभाल लेता है लेकिन काजल के मन में शक बैठ गया है।दूसरी तरफ अरमान परेशान है क्योंकि उसके मन में अभीरा के लिए प्यार जाग गया है लेकिन वो फिलहाल खुद समझ नहीं पा रहा है। वो अभीरा से सवाल करता है कि प्यार करने के बाद भी हमारी शादी में काम क्यों कर रही हो। अभीरा कहती है कि दिल तो टूट गया है लेकिन पैसों की भी जरूरत है..इसलिए उसे सिर्फ और सिर्फ पैसों से मतलब है। जिसके बाद अभीरा अपने टूटे हुए मंगलसूत्र को संभाल कर रखती है और भगवान के सामने अपनी फीलिंग्स रखती हैं कि भले ही उसे अरमान नहीं मिला है लेकिन वो अपने रिश्ते की टूटी निशानी संभाल कर रखेगी। अभीरा को ऐसा करते देख रूही और स्वर्णा देख लेती है और उसे हैरानी होती है कि आज  भी अभीरा अरमान से प्यार करती हैं।


अरमान करेगा अभीरा से प्यार का इजहार

जिसके बाद स्वर्णा रूही से सवाल करती है कि अभीरा का प्यार सच्चा है और पूराना भी है और अरमान के मन भी अभीरा के लिए कुछ तो है लेकिन रूही फिलहाल किसी की बात नहीं सुनती और उसे यकीन है कि अरमान भी उसका दिल नहीं तोड़ेगा। जबकि काजल संजय के सामने ही माधव के फोन पर फोन करती है और फोन है संजय के पास। वो उसे रंगे हाथ पकड़ लेती है। अब संजय काजल के सामने सारा सच बता देता है और गिड़गिड़ाता है कि वो दादीसा को कुछ न बताए, वरना अभीरा घर में वापस आ जाएगी और उसकी कोई इज्जत नहीं करेगी।

Exit mobile version