नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। शो में आपने देखा कि कियारा और चारू दोनों घर आ गई हैं लेकिन पूरा परिवार चारू से नाराज है,जबकि अरमान पूकी के प्रति ज्यादा ही सतर्क हो गया है और वो डॉक्टर से लेकर रूही तक से लड़ जाता है। रूही को अजीब लगता है लेकिन अभीरा सब संभाल लेती है। आगे आने वाले एपिसोड में रूही की गोदभराई होने वाली है और रोहित का कोई सच भी सामने आने वाला है।
परेशान हुई अभीरा
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान ज्यादा ही प्रोडक्टिव हो गया है और उसे न रूही की पड़ी है और न ही अभीरा की। वो सिर्फ और सिर्फ और पूकी के लिए सब कर रहा है। अरमान बार-बार रूही को कंट्रोल कर रहा है। रूही क्या पहनेगी,क्या खाएगी, कैसे एक्सरसाइज करेगी..ये सब वो खुद उसके साथ कर रहा है। रूही उन सब चीजों से परेशान हो गई है। अभीरा अरमान को समझाती है कि इस वक्त मां का खुश होना ज्यादा जरूरी है लेकिन अरमान का कहना है कि उसके लिए रूही से ज्यादा पूकी जरूरी है।
रूही की होगी गोद भराई
रूही के नौ महीने पूरे हो चुके हैं और अरमान और अभीरा मिलकर रूही की गोद भराई की रस्म रखते हैं। अरमान सारी तैयारी खुद करता है। माधव मदद के लिए आगे आता है लेकिन अरमान कहता है कि उसने सब कर लिया है और पूकी के अलावा उसका है कि कौन। ये बात सुनकर सभी हैरान होते हैं। अभीरा को भी अजीब लगता है लेकिन कावेरी उसे समझाती है कि पूकी के आने के बाद अरमान को विश्वास हो जाएगा और वो डरेगा नहीं।
रूही होगी बेहोश
आने वाले एपिसोड में रोहित का सच पूरे परिवार को हिला देने वाला है। अभीरा और अरमान चाहते हैं कि वो सच रूही और परिवार के सामने न आए लेकिन रूही को सब पता चल जाएगा।