नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में फिलहाल अभीरा और अरमान की शादी को लेकर घमासान जारी है। शो में दादीसा के कॉन्ट्रैक्ट पेपर को लेकर बवाल जारी है और अभीरा अभी तक इसका तोड़ नहीं निकाल पाई है। जबकि अरमान ने भी फैसला अभीरा पर छोड़ दिया है और उसके फैसले में साथ देने का वादा भी किया है लेकिन कावेरी ने हार न मानने की ठान ली है और वो बार-बार अभीरा के मन पर वार कर रही है।
पेपर साइन करने से मना करेगी अभीरा
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आप देखेंगे कि अरमान की गाड़ी पेड़ से टकरा जाती है और उसका एक्सीडेंट हो जाता है, अभीरा ये देखकर अभीरा घबरा जाती है। उसे लगता है कि उसने बेकार ही अरमान से लड़ाई कर ली और ये सब हो गया। वो अरमान से माफी मांगती है लेकिन अरमान कहता है कि उसे भी उसकी परेशानी समझनी चाहिए थी।अरमान अभीरा से वादा करता है कि वो उसका हर फैसले में साथ देगा। अब अभीरा दादीसा के पास कॉन्ट्रैक्ट पेपर लेकर पहुंच जाती है और पेपर्स पर साइन नहीं करने के लिए कहती है।वो कहती है कि वो मेरी मां ने सही का साथ देना सिखाया है और कॉन्ट्रैक्ट पेपर उसके खिलाफ है लेकिन कावेरी अभीरा को डराने लगती है कि कल को फंक्शन कैंसिल हुआ तो नाक तुम्हारे घरवालों की कटेगी, लेकिन अभीरा बिना डरे फंक्शन की तैयारियों में लग जाती है।
कैसे पैसों का जुगाड़ करेगी अभीरा
वहीं अभीरा का लोन अभी तक पास नहीं हुआ है,तो उसे चिंता है कि सब कैसे होगा। डेकोरेशन वाले अभीरा के पास पैसे भी मांगने आ जाते हैं लेकिन अभीरा उन्हें कल के लिए टाल देती है। दादीसा और रूही अभीरा को ऐसा करते हुए देख लेती हैं और अभीरा को सुनाने के लिए आ जाती हैं। दादीसा कहती है कि लड़की अभी भी तुम्हारे पास टाइम है, साइन करो और लोन पास करा लो…नहीं तो कल को मीडिया के सामने तुम्हारे परिवार का नाम खराब होगा।
शो में बड़ा ट्विस्ट
अब देखना होगा कि बिना पेपर्स साइन कैसे अभीरा नथ का फंक्शन कर पाती है और आने वाले एपिसोड में मनीष फाइनली जान जाएगा की अभीरा अक्षरा और अभिनव की बेटी है।