News Room Post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 6 September 2023: बिरला हाउस में होगा बंटवारा, पार्थ और अभिमन्यु के रिश्ते में आएंगी दूरियां

YEH RISTA

नई दिल्ली। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी की दुनिया के पॉपुलर शोज में से एक है। शो में इन दिनों कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। सीरियल के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अक्षरा भगवान के पर्दे खोलने वाली होती है लेकिन वहीं महिलाएं उसे टोक देती हैं और मना करती है। मनीष महिलाओं से सवाल करता है कि वो अक्षरा को काम करने से क्यों रोक रहे हैं। एक महिला कहती है कि अक्षरा अभी विधवा हुई है और वो कोई भी शुभ काम नहीं कर सकती हैं।

पार्थ करेगा कलेश

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि जन्माष्टमी का सेलिब्रेशन चल रहा है और कान्हा जी का जन्म हो गया है। जिसके बाद अक्षरा और आरोही मिलकर ढोल बाजे गाने पर डांस करती हैं। जिनका साथ पूरा परिवार देता है।इसी बीच अभिमन्यु अक्षरा से अपने कमेंट्स को लेकर माफी मांगता है लेकिन अक्षरा उस बारे में बात नहीं करती है। तभी अभिमन्यु का पैर कांच पर पड़ने वाला होता है लेकिन अक्षरा उसे बचा लेती है। अगले दिन दही हांडी का कार्यक्रम होता है और सभी लोग उसकी तैयारियों में जुट जाते हैं लेकिन पार्थ फंक्शन में जाने से मना कर देता है। वो कहता है कि वहां जाकर नाटक करना पड़ेगा, और वो नहीं हो पाएगा। महिमा पहले तो पार्थ को समझाने की कोशिश करती है लेकिन फिर ये कहकर डांट देती है कि हमेशा तुम्हारी गलतियों पर पर्दा डाला है लेकिन तुम एमडी की पोजिशन डिजर्व नहीं करते हो, उसके लिए अभिमन्यु ही ठीक है। तुमने कभी भी अपनी जिम्मेदारी सही से नहीं निभाई है। अब पार्थ घर में बंटवारा की मांग करता है और महिमा उस पर हाथ उठा देती है।

अक्षरा का होगा कार्यक्रम

जिसके बाद अभिमन्यु और मंजरी पार्थ को समझाने की कोशिश करते है कि बंटवारा सोल्युशन नहीं है। अभिमन्यु अब एमडी की पोस्ट छोड़ने के लिए कहता है लेकिन महिमा अभिमन्यु को रोक दे देती है। मामले को सुलझाने के लिए अभिमन्यु बीच का रास्ता निकलाता है और कहता है कि 6 महीने के अंदर खुद को प्रूफ करके दिखाओ और अगर फिर भी आपको लगता है कि आपके साथ गलत हो रहा है तो आप कहेंगे..वो होगा। अब पार्थ मान जाता है लेकिन अभिमन्यु को बद्दुआ देता है कि एक दिन उससे उसका सब कुछ छीन जाएगा। बहस के बाद दही-हांडी का कार्यक्रम होता है और अक्षरा और अभिमन्यु के बीच कॉम्पिटिशन होता है।

 

Exit mobile version