News Room Post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 6 September Written Update: अक्षरा की वजह से अभीरा कर पाएगी फंक्शन! एक फोन कॉल ने हल कर दी मुसीबत

नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में फिलहाल अभीरा दादीसा के पास कॉन्ट्रैक्ट पेपर लेकर पहुंच जाती है और पेपर्स पर साइन नहीं करने के लिए कहती है।वो कहती है कि वो मेरी मां ने सही का साथ देना सिखाया है और कॉन्ट्रैक्ट पेपर उसके खिलाफ है लेकिन कावेरी अभीरा को डराने लगती है कि कल को फंक्शन कैंसिल हुआ तो नाक तुम्हारे घरवालों की कटेगी।

मुसीबत में अभीरा

”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में आज देखेंगे कि अभीरा को समझ नहीं आ रहा है कि वो पैसों का इंतजाम कैसे करे। कोरस गैंग अभीरा की मदद करती है और 2 लाख रुपये देती है। पहले तो अभीरा इतना प्यार देखकैर अभीरा इमोशनल हो जाती है लेकिन पैसे लेने से मना कर देती है। अभीरा का कहना है कि सभी उससे छोटे हैं और वो पैसों की दिक्कत से खुद डील करेगी…जिसके बाद मनीषा चाची अभीरा को ताना देती है कि वो उन्हें अपना नहीं मानती है। मनोज अभीरा को मदद के लिए चेक ऑफर करता है लेकिन अभीर चेक की जगह आशीर्वाद मांगती है। इसी बीच एक महिला आकर अभीरा को पेपर्स साइन करने के लिए कहती है लेकिन अभीरा मना कर देती है। इस महिला को दादीसा ने भेजा है, जो अब साए की तरह अभीरा के साथ-साथ है।

दादीसा ने फिर किया अभीरा को परेशान

अभीरा पैसों का इंतजाम करने के लिए कोर्ट निकल चुकी है,जहां उसे कोई क्लाइंट एडवांस पैसे देने को तैयार नहीं है लेकिन छोटे-मोटे काम करने के लिए अभीरा ने कुछ चिल्लर पैसे कमा लिए हैं लेकिन तभी अभीरा के पास बड़े पैसों का ऑफर आता है,जिसमें उसे सक्सेना का केस लड़ने से पहले ही हारना होगा। एक बार तो अभीरा डगमगा जाती है लेकिन अपने असूलो और अक्षरा की परवरिश उसे ऐसा करने से रोक देती है। अब अभीरा के पास पैसों का इंतजाम करने का कोई चारा नहीं है। दादीसा मौके का फायदा उठाती है और अभीरा को डराती है कि फंक्शन शुरू होने में कुछ ही घंटों का समय है…कैंसिल होने से अच्छा है कि बिना किसी को बताए पेपर्स पर साइन कर दो लेकिन एक फोन अभीरा की जिंदगी बदलने वाला है।

पैसों का हुआ इंतजाम

दरअसल अभीरा के पास टिपलिंग अंकल का फोन आता है,जो अभीरा को कुछ बताते हैं।ये बात सुनकर अभीरा खूब रोने लगती है। दादीसा उससे रोने का कारण पूछती है लेकिन वो कुछ नहीं बताती। जिसके बाद अरमान से कहती हैं कि अभीरा को कुछ हुआ है, वो रो रही है लेकिन तभी अभीरा ढोल के साथ घर में आती है। अभीरा की खुशी देखकर लग रहा है कि पैसों का इंतजाम हो चुका है। अब वो कैसे ये कल के एपिसोड में पता चलेगा।

Exit mobile version