नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि चारु की घर वापसी हो गई है। चारू के घर छोड़ने के पीछे संजय का ही हाथ था। चारू बताती है कि संजय ने उसे ब्लैकमेल किया कि अगर वो ये शादी करती है तो वो उसकी मां काजल को डिवोर्स दे देगा। वहीं दूसरी तरफ अरमान और अभीरा गरीबी में अपना घर बसाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अरमान ने बड़ा फैसला लिया है कि वो वकालत छोड़ने वाला है।
अरमान ने लिया बड़ा फैसला
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान ने बड़ा फैसला लिया है कि वो वकालत छोड़ने वाला है। वो कहता है कि वो वकील भी पोद्दार के अहसान की वजह से मिला है। अभीरा उसे समझाती है कि फिलहाल उसके पास भी केस नहीं हैं, तो वो ऐसा फैसला न ले। हालांकि अरमान अपने फैसले पर अटल हैं। जिसके बाद अरमान और अभीरा बाहर खाने के लिए निकल जाते हैं। जहां उन्हें कुछ बच्चे मिलते हैं और वो उन्हें ट्यूशन पढ़ाने का फैसला लेती है। तभी पड़ोस वाली आंटी अरमान और अभीरा को खाना देकर जाती है। उस खाने से किसी एक का ही पेट भर सकता है। अब दोनों ही भूख न लगने का बहाना करते हैं।
गुरबत में अरमान और अभीरा
वहीं दूसरी तरफ माधव और रोहित अरमान और अभीरा का पता लगा रहे हैं। माधव को पता भी चल जाता है और वो छिपकर अरमान और अभीरा के घर पर काम का सामान रख आता है। वहीं मनीष और स्वर्णा भी अरमान और अभीरा से मिलने के लिए घर पहुंच चुके हैं और अपनी बेटी को जमीन पर देख कर दुख होता है।