नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। शो में आपने देखा कि रूही को गोद भराई में बैठाया जाता है और अभीरा भी साथ में बैठती है लेकिन कुछ महिलाएं अभीरा के बैठने पर सवाल करती हैं कि गोद भराई प्रेग्नेंट महिलाओं की होती है और तुम गर्भवती नहीं हो। बात को संभालने के लिए रूही खड़ी होती है। अभीरा के पास डॉक्टर का फोन आता है कि रूही की कुछ दवा हॉस्पिटल में रह गई हैं। अभीरा बिना देरी के निकल जाती है।
अभीरा पर भड़ेकगा अरमान
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि दादीसा रूही को मिठाई खिलाती है और अरमान आकर दादीसा को रोक देता है। वो कहता है कि वो पूकी के साथ किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता है इसलिए उसने बिना चीनी और मैदे की मिठाई बनवाई है।दादीसा और पूरा परिवार इस हरकत से हैरान है लेकिन विद्या मामले को संभालती है और कहती है कि अरमान पूकी की फिक्र में ऐसा कर रहा है। रूही को बुरा लगता है लेकिन वो कुछ कर नहीं पाती है। अरमान अभीरा के बारे में पूछता है तो रूही कह देती है कि उसे कुछ काम था, इस बात पर भी अरमान भड़क जाता है।
घर से भागी रूही
वहीं चारू अपने माता-पिता को बाहर लेकर जाती है और समझाती है कि उसकी शादी अभीर से करा देनी चाहिए। काजल इस बात पर भड़क जाती है और कहती है कि ये नहीं हो सकता है। अभीर मनीष को लेकर भी वहीं पहुंच जाता है, जहां दोनों परिवारों के बीच बहस होती है। स्वर्णा कहती है कि हम एक बार को मान भी जाए लेकिन कावेरी नहीं मानेगी। जबकि रूही चुपचाप ही अपने घर पहुंच गई है। अरमान गुस्सा होता है और रूही को लेने के लिए पहुंच जाता है लेकिन अब रूही किसी के सामने नहीं झुकने वाली है और पूकी के आने में 20 दिन का समय बचा है।