नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में अभीरा के पास टिपलिंग अंकल का फोन आता है,जो अभीरा को कुछ बताते हैं।ये बात सुनकर अभीरा खूब रोने लगती है। दादीसा उससे रोने का कारण पूछती है लेकिन वो कुछ नहीं बताती। जिसके बाद अरमान से कहती हैं कि अभीरा को कुछ हुआ है, वो रो रही है लेकिन तभी अभीरा ढोल के साथ घर में आती है। आज के एपिसोड में अभीरा की नथ की रस्म होने वाली है।
अभीरा ने किया फंक्शन
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आज आप देखेंगे कि अभीरा ढोल के साथ पोद्दार परिवार में आती है और ये देखकर दादीसा के होश उड़ जाते हैं क्योंकि 2 मिनट पहले तक तो अभीरा रो रही थी। कावेरी अभीरा से सवाल करती है कि फंक्शन के लिए पैसों का इंतजाम हुआ। अभीरा बताती है कि उसकी मां अक्षरा ने उसके लिए कुछ सेविंग कर रखी थी,जिसका पैसा आज रिलीज हुआ है। ये सुन कर कावेरी की बोलती बंद हो जाती है,जिसके बाद हर कोई फंक्शन के लिए तैयार होने के लिए निकल जाता है।
दादीसा पहनाएगी अभीरा को नथ
पूरा पोद्दार परिवार हिमाचली लुक में होता है और सभी लोग बहुत सुंदर लग रहे हैं। विद्या अभीरा से पूछती है कि रथ की रस्म में क्या होता है। अभीरा बताती है कि सास नथ की पूजा करती है और अपनी बहू को पहनाती है। विद्या नथ की पूजा करती है लेकिन अभीरा कहती है कि वो दादी सास के हाथ से नथ पहनना चाहती है।कावेरी अभीरा को नथ पहनाती है। अभीरा कहती है कि अब कभी उन पेपर्स के बारे में बात नहीं होगी लेकिन अभी तक कावेरी के तेवर ठंडे नहीं हुए हैं।
मनीष को पता चलेगा सच
जिसके बाद अभीरा फंक्शन में पहुंचता है लेकिन रूही दिखाई नहीं देती क्योंकि रूही तबीयत का बहाना करके अपने कमरे में हैं। मनीष को अभीरा में अक्षरा दिखती है लेकिन और अक्षरा और अभिनव की फोटो नहीं देख पाता है। मनीष सवाल करता है कि तुम्हारे घर में हिमाचल से कौन है। तब अभीरा बताती है कि उसके पापा कसौली से थे,वो नाम पूछता है लेकिन तभी डांस शुरू हो जाता है। आने वाले एपिसोड में मनीष अक्षरा और अभिनव की फोटो देखने वाला है।