News Room Post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 9 August 2024 Written Update: दोनों भाइयों के बीच आग लगा रही रूही, जानबूझकर रोहित के मन में भर रही जहर

नई दिल्ली। ‘टीवी का पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। अब शो में जल्द ही अरमान और अभीरा की शादी का ट्रैक दिखाया जाएगा लेकिन रूही शादी न हो, उसके लिए पूरा जोर लगाने वाली हैं। वहीं दादीसा भी अभीरा और अरमान की शादी के लिए अपनी मंजूरी देने वाली है लेकिन आज के एपिसोड में रोहित की वजह से अभीरा और अरमान की डेट खराब हो गई हैं।

ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभीरा बहुत गुस्से में है क्योंकि रोहित और रूही ने उनकी डेट खराब कर दी। अभीरा गुस्से में स्कूटी चलाती है,तो अरमान उसे स्कूटी रोकने के लिए कहता है। अभीरा कहती है कि रोहित को तुमसे बदतमीजी नहीं करनी चाहिए थी,वो भले ही अभी नाराज है लेकिन वो अपने बड़े भाई को कोस नहीं सकता लेकिन अरमान का कहना है कि रोहित उसका छोटा भाई है और वो उसके लिए एक डेट क्या 100 डेट कुर्बान कर सकता है। वो अभीरा को समझाता है कि अभी सिर्फ दादीसा हमारे खिलाफ है लेकिन अब तुम्हारी हरकतों से  रोहित भी हमसे नफरत करने लगेगा। अब नाराज अरमान को मनाने के लिए अभीरा डांस करती है और साथ में उसे भी नचाती है।

दूसरी तरफ रूही घर में सबको ये बता देती है कि वो डेट पर गए थे लेकिन अरमान और अभीरा की वजह से उनकी डेट खराब हो गई। ये सुनकर दादीसा और विद्या दोनों भड़क जाती हैं। पहले विद्या अरमान और अभीरा को सुनाती है कि तुम दोनों का रिश्ता पुराना है लेकिन रूही और रोहित को साथ में समय बिताने का मौका चाहिए..तम लोग कही और भी जा सकते थे। वहीं दादीसा को सीधा-सीधा अभीरा पर इल्जाम लगा देती है कि वो जानबूझकर वहां गई होगी,जिससे दोनों की डेट खराब हो। अभीरा सभी को जवाब देने की कोशिश करती है लेकिन अरमान रोक देता है। जिसके बाद अभीरा रेस्टोरेंट में फोन करके पता लगाती है तो उसे पता चलता है कि रूही ने 2 घंटे पहले टेबल बुक की थी।

वहीं दूसरी तरफ रूही रोहित को अपनी तरफ करने के लिए नौटंकी करती है और सपने में बड़बड़ाती है। रूही की ऐसी हालत देखकर रोहित को भी उस पर तरस आ जाता है… लेकिन रूही चाल चलती है और बताती है कि अरमान उसके कमरे में झांक रहा है। अब ये सुनकर रोहित को गुस्सा आता है कि अरमान उसकी पर्सनल लाइफ में भी दखल दे रहा है। वो कांच का गुलदस्ता तोड़ देता है,जिसे रूही को चोट लग जाती है। अब अरमान रूही को चोट पर मरहम लगाने की सलाह देता है लेकिन रूही ऐसे दिखाती है कि अरमान उसके पीछे पड़ा है। आने वाले एपिसोड में रोहित अरमान और अभीरा की शादी की शर्त रखेगा लेकिन अभीरा शादी करने से मना कर देगी।

Exit mobile version