News Room Post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: “ये रिश्ता क्या कहलाता है” टीवी इंडस्ट्री में लाया भूचाल, जानें क्यों टीवी स्टार्स को सता रहा डर

नई दिल्ली। इस वक्त टीवी इंडस्ट्री में भूचाल आ गया है क्योंकि जो ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर हुआ है, वो आज तक टीवी इंडस्ट्री में नहीं हुआ है। हमेशा प्रोडक्शन हाउस की मनमानी या टीवी एक्टर्स के अनप्रोफेशनल बिहेवियर की खबरें आती रहती है लेकिन इसी के चलते ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीड रोल निभा रहे अरमान और रूही यानी शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसके लिए मेकर्स की तरफ से मीडिया के लिए प्रेस रिलीज जारी की गई है, जिसमें दोनों स्टार्स को बाहर करने का कारण बताया गया है। नए स्टार्स की कास्टिंग भी हो चुकी है लेकिन अब टीवी इंडस्ट्री दो गुटों में बंट गया है, जो इस फैसले के सपोर्ट और विरोध दोनों में है।तो चलिए विस्तार में  पूरा मामला जानते हैं।


मेकर्स का बड़ा एक्शन

पहले बात करते हैं मेकर्स और प्रोडक्शन हाउस की। ये रिश्ता के मेकर्स ने ये कहकर शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को शो से बाहर निकाला है कि दोनों शूटिंग के वक्त सहयोग नहीं करते थे। प्रोडक्शन का फोन नहीं उठाते थे और शूटिंग के समय अपने-अपने मेकअप रूम ही रहते थे, काफी बार बुलाने पर वो आते थे। इस का बात का जिक्र राजन शाही अपने पुराने इंटरव्यू में भी कर चुके हैं कि कुछ एक्टर्स प्रोडक्शन टीम का सहयोग नहीं करते हैं और फिर मीडिया में जाकर गलत बातें बोलते हैं। ऐसे में अब मेकर्स की तरफ से लीड स्टार्स पर ही बड़ा एक्शन लिया गया है। सेट के कुछ स्टार्स ने भी एक्शन को सही बताया है।


फैसले का विरोध कर रहे टीवी स्टार्स

वहीं दूसरी तरफ इस एक्शन से टीवी एक्टर्स के मन में डर बैठ गया है। एक धड़ा विरोध कर रहा है कि इस तरह शो से निकालना ठीक नहीं है। इससे एक्टर्स का पूरा करियर दांव पर लग जाता है। टीवी एक्टर्स ने इस दौरान प्रोडक्शन की मनमानियों का जिक्र किया कि वो कैसे उनसे 12-12 घंटे काम करवाते हैं। एक सीन के लिए 2 घंटे इंतजार करवाते हैं। कभी भी फोन करके सेट पर बुला लिया जाता है और सेट पर भी अच्छे से व्यवहार नहीं किया जाता है।


तारक मेहता के सेट से भी कई बार प्रोडक्शन हाउस की मनमानी की खबर सामने आ चुकी है,जिसके विरोध में वहां के एक्टर्स ने खुलकर बात की थी। खैर अब बात कितनी सच है और कितनी झूठ ये तो आगे आने वाला समय बताएगा। बाकी शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे की तरफ से निकाले जाने को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।

Exit mobile version