नई दिल्ली। सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लीप के बाद नई कहानी की शुरुआत हो चुकी है, जोकि अभीरा, अरमान और रूही के चारों और घूमती है। शो में फिलहाल नए किरदारों से पहचान कराई जा रही है लेकिन जल्द ही शो में रूही, अरमान और अभीरा की मुलाकात होने वाली है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि मसूरी में अभीरा पोद्दार परिवार के आने की तैयारियां कर रही है। रिजॉर्ट को चमका रही है। वहीं दूसरी तरफ अरमान और पूरा पोद्दार परिवार भी मसूरी के लिए निकल गया है। आने वाले शो में काफी ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलने वाले हैं।
अभीरा को परेशान कर रहा एमएलए का बेटा
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीरा और अरमान की मुलाकात बड़े ही यूनिक तरीके से होती है। पहले तो एक शख्स जोकि एमएलए का बेटा है, वो अभीरा को परेशान करता है। वो अभीरा को शादी के लिए प्रपोज करता है और उसके लिए सिलेंडर लेकर आता है। अभीरा उसे जाने के लिए कहती है लेकिन वो बदसलूकी पर उतर आता है। उसे भगाने के लिए अभीरा कछुए के खिलौने से उसकी गाड़ी पर वार करती है लेकिन तभी अरमान की गाड़ी आ जाती है और उसका शीशा टूट जाता है। अभीरा अपनी गलती के लिए माफी भी मांगती है लेकिन अरमान की दादीसा रिजॉर्ट में रुकने से ही मना कर देती है। अभीरा हाथ जोड़कर सभी से माफी मांगती है लेकिन कोई उसकी बात नहीं सुनता है। अभीरा पोद्दार परिवार को रोकने के लिए उनकी गाड़ी का टायर पंचर कर देती है। अब मजबूर सभी को अभीरा के रिजॉर्ट में रुकना पड़ता है।
डांस कर पोद्दार परिवार को मनाती अभीरा
अभीरा पोद्दार परिवार को मनाने के लिए पहले हिमाचली डांस करती है, जिसके बाद वो राजस्थानी डांस करती है। हालांकि दादीसा मान जाती है। इसी बीच अरमान अभीरा को टिप देता है लेकिन अभीरा अपने बड़बोलेपन की वजह से अरमान से बहस करने लगती है।
मनीष से हुई अभीरा की मुलाकात
इसी बीच एमएलए का बेटा अक्षरा से मिलने के लिए कोर्ट पहुंच जाता है और वहां अभीरा से शादी करने की बात करता है लेकिन अक्षरा उसे अच्छे से समझा कर वापस भेज देती हैं। अब अभीरा और अक्षरा दोनों की जिंदगी में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है क्योंकि मनीष भी उसी रिजॉर्ट में ठहरा है, जहां अभीरा और अक्षरा हैं। अभीरा की मुलाकात मनीष से हो गई है, जो उसे परनाना कह कर बुलाती है। हालांकि अक्षरा को इस बारे में अगले एपिसोड में पता चलेगा।