News Room Post

अंजना सिंह की सुपरहिट फिल्म ”अजब घर की गजब कहानी” को इस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं बिलकुल FREE

Anjana Singh'Bhojpuri Film Ajab Ghar Ki Gajab Kahani: इस फिल्म में अंजना सिंह के अलावा आनंद ओझा, मनोज टाइगर, जे. नीलम, राजेश तोमर, निशा गुप्ता, नितीश शर्मा, पार्थ मिश्रा, हर्षित श्रीवास्तव, राकेश मेहरा और कौशल शर्मा जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है। इस फिल्म का निर्माण दिनेश मंगल ने किया है। फिल्म के निर्देशक मंजुल ठाकुर हैं।

नई दिल्ली। अंजना सिंह भोजपुरी जगत की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से एक हैं जिनकी भोजपुरी जगत में बेहद पॉपुलैरिटी देखने को मिलती है। सोशल मीडिया पर भी अंजना सिंह की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर भी 20 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। अंजना के फैंस उनकी फिल्मों को बेहद पसंद करते हैं। इन दिनों अंजना सिंह की एक फिल्म यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रही है। तो चलिए जानते हैं कहां देख सकते हैं फिल्म?

अंजना सिंह की फिल्म:

भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह की सुपरहिट फिल्म ”अजब घर की गजब कहानी” को अब आप यूट्यूब पर बिलकुल फ्री में देख सकते हैं। इस फिल्म को Enterr10 Rangeela के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस फिल्म को अब 9 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। ये फिल्म एक मस्त फैमिली एंटरटेनर फिल्म है, जिसे आप अपने पूरे परिवार के साथ यूट्यूब पर बिलकुल FREE में देख सकते हैं।

इस फिल्म में अंजना सिंह के अलावा आनंद ओझा, मनोज टाइगर, जे. नीलम, राजेश तोमर, निशा गुप्ता, नितीश शर्मा, पार्थ मिश्रा, हर्षित श्रीवास्तव, राकेश मेहरा और कौशल शर्मा जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है। इस फिल्म का निर्माण दिनेश मंगल ने किया है। फिल्म के निर्देशक मंजुल ठाकुर हैं। फिल्म की कहानी मनीष किशोर ने लिखी है। स्क्रीनप्ले और डायलॉग मंजुल ठाकुर और मनीष किशोर ने मिलकर लिखे हैं। फिल्म का संगीत ओम झा ने दिया है जबकि फिल्म के लिरिक्स अरबिंद तिवारी और विनय निर्मल ने लिखे हैं।

अंजना सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें एक्ट्रेस फिलहाल मासूम हाउसवाइफ नाम की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं लेकिन इससे पहले वो हंटरवाली पतोहिया, बिटिया रानी बड़ी सयानी की शूटिंग की थी। बिटिया रानी बड़ी सयानी का तो ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है, जो काफी शानदार है।

Exit mobile version