नई दिल्ली। निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव को उनकी फिल्मों और कॉमेडी के लिए जाना जाता है।एक्टर की हर फिल्म में कूट-कूटकर कॉमेडी भरी होती है। अगर आप निरहुआ की फिल्म देख रहे हैं तो आपका हंसना तय है। अब एक्टर सिर्फ फिल्मों में नहीं बल्कि अपने सोशल मीडिया के जरिए भी फैंस को हंसा रहे हैं। एक्टर ने एक ऐसी वीडियो पोस्ट की है,जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगा। तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।
ओशो की रील पर किया डांस
निरहुआ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है,जिसमें वो अपने एक्टर दोस्तों के साथ दिख रहे हैं। वीडियो में तीन लोग हैं और तीनों ही डांस कर रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि निरहुआ संजय पांडेय के साथ मस्ती भरा डांस कर रहे हैं लेकिन तीनों का ये डांस किसी म्यूजिक की बीट पर नहीं बल्कि ओशो की रील पर है। ओशो कहते हैं- ऐसे नाचो कि सिर्फ नाच बचे..अहंकार का केंद्र न बचे…। बिना अहंकार के ही आप परमात्मा के निकट जा सकते हो। नृत्य तब घटित होता है, जब नाच तो होता है लेकिन नाचने वाला नहीं होता है..वो अहंकार से परे परमात्मा से मिलने को तैयार रहता है।
चीख की शूटिंग में बिजी निरहुआ
फैंस को भी निरहुआ का डांस और ओशो की कही बात..दोनों ही बहुत पसंद आ रही हैं,और वो निरहुआ की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-मेरी जान निरहुआ सर, आपने दिल जीत लिया है। एक अन्य ने लिखा-ये कौन सा डांस कर रहे हैं आप लोग, हमे भी बताए। एक अन्य ने लिखा- वाह यारी हो तो ऐसी। काम की बात करें तो दिनेश लाल यादव इन दिनों आम्रपाली दुबे के साथ अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे दोनों ही चीख फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं