नई दिल्ली। अक्षरा सिंह भोजपुरी जगत की पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक हैं। ऐक्ट्रेस के लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं जो अक्षरा की एक झलक को बेताब नज़र आते हैं। सोशल मीडिया पर भी ऐक्ट्रेस की धाकड़ पॉपुलैरिटी है। अक्षरा को इंस्टाग्राम पर 6.5 मिलियन से ज़्यादा लोग फ़ॉलो करते हैं। अक्षरा भी फ़ैन्स के साथ जुड़ी रहने के लिए रेगुलर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी झलकियां फ़ैन्स के साथ शेयर करती हैं। अब ऐसे में हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो इंटरनेट पर ग़दर मचा रही हैं।
अक्षरा सिंह की फोटो:
अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में अपनी कुछ गॉर्जियस तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस व्हाइट मिनी स्कर्ट और ग्रे टॉप पहने बेहद हसीन नज़र सा रही हैं। अक्षरा ने साइड पर्स से अपने लुक कम्प्लीट किया है। मिनिमलिस्टिक मेकअप और ग्लॉसी लिप्स में उनका हुस्न कातिलांना है। एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक पोज देती हुई नज़र आ रही हैं। अक्षरा की तस्वीरें किसी को भी बेक़ाबू करने के लिए काफ़ी हैं।
बता दें कि अक्षरा सिंह इन दिनों शूटिंग के सिलसिले में बाहर हैं और वहां से हर रोज़ एक से बढ़कर एक फ़ोटोज़ और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस कश्मीर से छुट्टियां मनाकर लौटी हैं। अक्षरा सिंह पंजाबी गायक मिलिंद गाबा और उनकी पत्नी प्रिया बेनीवाल संग छुट्टियां मनाने पहुंची थीं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही अक्षरा सिंह भोजपुरी फ़िल्म अग्निसाक्षी में नज़र आयेंगी। इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। इस फ़िल्म में अक्षरा के साथ तनुश्री और प्रदीप पांडे चिंटू भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। हालांकि, फ़िल्म की रिलीज़ डेट को लेकर कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।