नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शामिल हैं। काजल राघवानी की यूपी से लेकर बिहार तक में बेहद लोकप्रियता देखने को मिलती है। काजल राघवानी जहां भी जाती हैं उन्हें देखने भर के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर भी 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। काजल राघवानी की फिल्मों का उनके फैन इंतजार करते रहते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं काजल की एक ऐसी सुपरहिट फिल्म के बारे में जिसे अब आप Youtube पर बिलकुल ही FREE में देख सकते हैं।
काजल राघवानी की सुपरहिट फिल्म:
भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी की सुपरहिट फिल्म ”सुनो ससुर जी” को अब यूट्यूब पर बिलकुल फ्री में देख सकते हैं। एक्ट्रेस की इस फिल्म को Kajal Raghwani Hits के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस फिल्म को यूट्यूब पर अबतक 8.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। अगर आपने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी है तो इसे आप Kajal Raghwani Hits के यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं।
”सुनो ससुर जी” में काजल राघवानी के अलावा प्रदीप पांडे चिंटू, संजय पांडे, मनोज टाइगर, प्रकाश जैश, विनीत विशाल, आकांशा दुबे, आयशा कश्यप और गोपाल राय ने काम किया है। फिल्म के निर्माता और निर्देशक राजकुमार आर. पांडे हैं। फिल्म का संगीत और लिरिक्स भी राजकुमार आर. पांडे ने ही दिया है। फिल्म की पटकथा संतोष मिश्रा ने लिखी है।
बता दें कि हाल ही में काजल राघवानी का नया गाना ”सुग्गा” रिलीज किया गया है जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। गाने को आलोक कुमार ने गाया है। गाने के लिरिक्स और म्यूजिक अभिषेक ठाकुर ने दिए हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो काजल राघवानी जल्द ही भौजी, दुल्हन और दहेज और मुनिया जैसी भोजपुरी फ़िल्मों में नज़र आएंगी।