News Room Post

Suhana Khan Video: सुहाना खान की इस खासियत के बारे में नहीं जानते होंगे आप… SRK की बेटी ने जीता दिल, यूजर्स बोले- ‘पापा के संस्कार’

Suhana Khan Video: शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान जोया अख्तर की मूवी 'द आर्चीज' से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने वाली है। सुहाना ने न्यूयॉर्क में रहकर एक्टिंग और ड्रामा की पढाई भी की है।

नई दिल्ली। बी-टाउन की मोस्ट पॉपुलर स्टारकिड में से एक सुपरस्टार शाहरुख़ खान की लाडली सुहाना खान हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। वो जहां भी जाती हैं पैपराजी उनके पीछे-पीछे चलते हैं। सुहाना जल्द ही जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ से अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं। लेकिन पहली फिल्म की रिलीजिंग से पहले ही सुहाना इंडस्ट्री में अपना बड़ा नाम बना चुकी हैं। सुहाना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी ग्लैमरस फोटोज से इंटरेनट का टेम्परेचर हाई करती रहती हैं। लेकिन इस बार सुहाना ने कुछ ऐसा किया है जिसकी वजह से लोगों को उनके मॉरल्स हाई लग रहे हैं। किंग खान के फैन उनकी लाडली के संस्कारों की तारीफ करते नहीं थक रहे।


दरअसल, Suhana Khan अपनी मां गौरी खान के साथ मुंबई में एक इवेंट में पहुंची थी। इवेंट से लौटते वक़्त जब सुहाना अपनी गाड़ी की तरफ जा रही थी कि तभी अचानक कुछ जरुरतमंद लोग सुहाना से पैसे मांगने लगे। इसपर SRK की लाडली ने फटाक से अपना पर्स खोलकर उसमें से पैसे निकाले और उस महिला को पकड़ा दिया। इसके बाद सुहाना ने 500 का एक और नोट निकालकर दिया।

सुहाना खान को इस तरह से जरूरतमंदों की मदद करते देख जनता निहाल हो गई। सोशल मीडिया पर सब सुहाना खान की तारीफ़ करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘वो बहुत स्वीट है, पापा के संस्कार।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘ये कितनी स्वीट है, वर्ना सिलेब्स मीडिया के सामने भी इग्नोर करके चले जाते हैं।’ एक और इंटरनेट यूजर ने लिखा- ‘बाप पर गई है।’

शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान जोया अख्तर की मूवी ‘द आर्चीज’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने वाली है। सुहाना ने न्यूयॉर्क में रहकर एक्टिंग और ड्रामा की पढाई भी की है।

Exit mobile version