नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर से धमकी मिली है। इस बार धमकी देने वाले ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लेकर सलमान खान से 5 करोड़ रुपये की मांग की है। यह धमकी मुंबई पुलिस के ट्रैफिक डिवीजन को व्हाट्सएप के जरिए भेजी गई है। धमकी देने वाले ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा।
क्राइम ब्रांच को दी गई सूचना
इस गंभीर मामले को लेकर मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस ने कहा है कि वह जल्द से जल्द धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करेगी। क्राइम ब्रांच की टीम को इस धमकी की जानकारी दे दी गई है और पुलिस धमकी देने वाले की पहचान करने में जुटी हुई है। हालांकि, इस समय यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह धमकी वाकई किसी गैंग की ओर से दी गई है या किसी व्यक्ति ने पुलिस को परेशान करने के उद्देश्य से ऐसा किया है।
सलमान के नाम का धमकी भरा मैसेज आया…
मैसेज में सलमान खान से 5 करोड़ की मांग#SalmanaKhan #threaten #BreakingNews @khanduri_pooja pic.twitter.com/2oI3wsqu8L— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) October 18, 2024
थ्रेट कॉल्स का सिलसिला जारी
यह पहली बार नहीं है जब पुलिस को ऐसी धमकियां मिली हैं। पिछले कुछ दिनों में पुलिस को कई फेक थ्रेड कॉल्स और मैसेजेस आ रहे हैं। मुंबई पुलिस ने इस मामले में पूरे प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जांच शुरू कर दी है और हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।
क्या है बिश्नोई और सलमान की दुश्मनी की वजह?
सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बीच दुश्मनी की वजह 1998 में हुए काले हिरण (ब्लैकबक) शिकार मामले से जुड़ी है। यह मामला उस समय राजस्थान के जोधपुर में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान हुआ था, जब सलमान खान पर आरोप लगा कि उन्होंने काले हिरण का शिकार किया। काला हिरण बिश्नोई समुदाय के लिए पवित्र माना जाता है, और इस समुदाय के लोग इसे धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से बहुत महत्व देते हैं।
अभिनेता सलमान खान को फिर मिली धमकी
फोन पर सलमान से 5 करोड़ की वसूली की मांग#RajasthanWithNews18 pic.twitter.com/pBHaCPaA0K— News18 Rajasthan (@News18Rajasthan) October 18, 2024
लॉरेंस बिश्नोई खुद भी बिश्नोई समुदाय से आता है, और उसने कई बार सार्वजनिक रूप से सलमान खान के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त की है। बिश्नोई ने सलमान खान को धमकी दी थी कि वह उन्हें काले हिरण की हत्या के लिए माफ नहीं करेगा। उसने यहां तक कहा था कि वह जोधपुर कोर्ट के बाहर सलमान खान की हत्या करेगा। इसके बाद से सलमान खान को कई बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियां मिल चुकी हैं। बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को अपने निशाने पर रखने की बात कही है, और यह दुश्मनी अब भी कायम है।