News Room Post

Sidhu Moosewala : यूट्यूब ने हटाया सिद्धू मूसेवाला का आपत्तिजनक गाना, फैंस गाने का बचाव कर रहे हैं

नई दिल्ली। कुछ समय पूर्व हुई सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उनका एक गाना एसवाईेल रिलीज़ हुआ उसे लाखों लोगों ने देखा और अब उसे यूट्यूब से हटा भी दिया गया है। हत्या के लगभग 26 दिन बाद गाना रिलीज़ हुआ और गाना दो ही दिन में 20 लाख से भी अधिक लोगों के द्वारा देख लिया गया था गौरतलब है की सिद्धू मूसेवाला की फैन फॉलोविंग पहले ही अधिक थी और अब उनकी हत्या के बाद हुई चर्चा से बढ़ भी गया था। अब जब गाने को यूट्यूब से हटा दिया गया है तो ऐसे उनके फैंस के रिएक्शन वायरल हो रहे हैं।


क्या हैं उनके फैंस के रिएक्शन

सिद्धू मूसेवाला के गाने के रिमूव होने के बाद से उनके फैंस लगातार ट्वीट कर रहे हैं और सरकार से पूछ रहे हैं की सिद्धू के सांग को बैन क्यों किया गया जबकि वजह बिलकुल साफ़ है जिस गाने में खालिस्तानी ग्रुप के मेंबर की फोटो होंगी, जिसमें भारत को तोड़ने की बात होगी उस गाने को तो भारत सरकार को बैन करना ही पड़ेगा। कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि भारत में अपनी बात रखने की स्वंत्रता नहीं है। इसके अलावा कुछ लोगों का कहना है की भारत सरकार फ़्रस्ट्रेटेड है इसलिए इन गानों को बैन कर रही है।


इसके अलावा कुछ लोगों ने गाने को बैन को लेकर अपनी ख़ुशी भी जाहिर की है। लोगों ने ट्वीटर पर लिखकर अपने विचार शेयर किये हैं।

अन्य स्ट्रीमिंग सर्विस पर अभी भी मौजूद है गाना

आपको बता दें सिद्धू मूसेवाला का गाना भले यूट्यूब से हटा दिया गया हो पर वह अभी भी अन्य स्ट्रीमिंग सर्विस जैसे गाना, जिओ सावन, व अन्य एप्प पर मिल रहा है गौर करने वाली बात यह है कि गाने को अभी यूट्यूब म्यूजिक एप्प से भी हटाया नहीं गया है।

Exit mobile version