News Room Post

YRKH 2 March 2022: बारात लेकर घर पहुंचा अभिमन्यु, बिरला फैमिली में हुआ बवाल

YRKH 2

नई दिल्ली। टीवी का धमाकेदार कार्यक्रम ये रिश्ता क्या कहलाता है में फैंस के लिए कुछ दिलचस्प ट्विस्ट एंड टर्न्स होने वाले हैं। शो में अक्षरा और अभिमन्यु की जोड़ी तो सबको पसंद आ ही रही है। हाल ही में सीरियल में दिखाया गया था कि अक्षरा को बड़े पापा की शर्त के बारे में पता चल जाता है। इस शर्त से वह इतना ज्यादा नाराज हो जाती है कि अभिमन्यु को तो भला बूरा सुनाती ही है, साथ ही बड़े पापा को भी आड़े हाथों ले लेती है। लेकिन शो में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आगे भी ऐसे कई ट्विस्ट आने वाले हैं, जो दर्शकों की उत्साह को भी बढ़ा देंगे।

कार्तिक की याद दिलाएगी अक्षू:

सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अक्षरा बड़े पापा की शर्त से नाराज हो जाती है और कहती है, “मेरा कोई हक नहीं है कि मैं किसी को उसके पति से या पिता से अलग करूं।” वह मनीष गोयनका को कार्तिक की याद दिलाती है और अभिमन्यु को भी समझाने लगती है।

अपनी शर्त वापस लेंगे बड़े पापा

शो में आगे दिखाया जाएगा कि अक्षरा के नाराज होने के बाद बड़े पापा अपनी शर्त वापिस ले लेंगे। वह अभिमन्यु और अक्षरा के रिश्ते के लिए तो राजी होंगे ही, इसके साथ ही वह कायरव और अनीशा को भी अपना आशीर्वाद देंगे और उनके रिश्ते को सहमति दे देंगे।

बारात लेकर घर पहुंचा अभिमन्यु

अक्षरा बड़े पापा और अभिमन्यु के सच से नाराज हो जाती है, लेकिन उसे मनाने के लिए अभिमन्यु तरह-तरह के तरकीब अपनाता है। इतना ही नहीं, वह बारात लेकर गोयनका हाउस तक पहुंच जाता है और इस बारात में गोयनका फैमिली के साथ-साथ बिरला परिवार भी शामिल होती है।


बिरला फैमिली में हुआ बवाल

एक तरफ अभिमन्यु बारात लेकर गोयनका हाउस पहुंचता है। लेकिन जैसे ही ये बात बिरला परिवार में पता चलती है, हर्ष बिरला गुस्से से लाल हो जाता हैं। वह सामान को इधर-उधर फेंकने लगता हैं, साथ ही कहता हैं, “मैं अक्षरा को कभी भी अपनी बहू के रूप में स्वीकार नहीं करूंगा।” दूसरी ओर अभिमन्यु कहता है, “मुझे लगा था कि शादी की खबर आएगी तो पटाखे फोड़ेंगे, लेकिन आप तो सामान तोड़ने लगे।” वहीं हर्ष कहता है, “वो अक्षरा इस घर में मेरी बहू बनकर नहीं आएगी।” उनके जवाब में अभि कहता है, “अक्षरा और अभि की शादी में आप आमंत्रित नहीं हैं।”

Exit mobile version