नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे है। सीरियल में फिलहाल अभीरा के हाथों पर अरमान के नाम की मेहंदी लग चुकी है। लेकिन अब खबरों की माने तो ये शादी जल्द ही टलने वाली है और शादी टलने का कारण अरमान या मायरा नहीं बल्कि चारू होगी। तो चलिए बताते हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग ट्विस्ट के बारे में विस्तार से…
चारू की गई जान:
ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभीरा और अंशुमान की शादी से पहले सबको ये पता चल जाएगा कि चारू अब इस दुनिया में नहीं है। उसकी मौत हो गई है। इसके बाद सबको लगेगा की अभीर ने चारू को मार दिया और कृष का गुस्सा भी अभीर पर फूटेगा लेकिन फिर अभीर सबको बतायेगा कि दरअसल चारू उसके बच्चे की माँ बनने वाली थी और बच्चे को जन्म देते वक्त चारु की जान चली गई और चारू की मौत का उससे ज़्यादा दुख किसी को नहीं हो सकता क्यूंकि उसने चारू के साथ-साथ अपने बच्चे को भी खो दिया है। ये सुनते ही पोद्दार परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट जाएगा और इसी के साथ अभीरा और अंशुमान की शादी भी टल जाएगी।
चारू की चिट्टी:
इसके बाद सीरियल में एक और ट्विस्ट आने वाला है जहां अभीर अभीरा को चारू की आखिरी चिट्ठी देगा जिसे पढ़कर अभीरा के होश उड़ने वाले है। दरअसल, इस चिट्ठी में चारू ने लिखा है कि भाभी आप अपनी जिस बच्ची को सात साल से पागलों की तरह ढूँढ रही हैं वो सात साल पहले ही अरमान भैया को मिल गई थी। इसे पढ़ने के बाद अभीर को झटका लगता है और वो अरमान को जाकर जोरदार थप्पड़ मारती है।
गीतांजलि का नेगेटिव रूप:
अभीरा को सच्चाई का पता चलते गीतांजलि को मायरा को खोने का डर सताने लगेगा और इस डर के कारण उसका किरदार पूरी तरह नेगेटिव हो जाएगा और वो मायरा को पाने के लिए साज़िशें करती हुई नज़र आने वाली है।