नई दिल्ली। बॉलीवुड से नाता रखने वाले सेलेब्स अक्सर ही चर्चा में रहते हैं। कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपने दिए गए बयानों को लेकर अक्सर ही वो सुर्खियां बटोरते हैं। राखी सावंत भी इन्हीं में से एक है जो कि अपनी अजीबोगरीब हरकत की वजह से चर्चा में रहती है। राखी सावंत कभी उटपटांग कपड़े पहनकर कैमरे के सामने पहुंच जाती है। तो कभी ऐसे-ऐसे बयान दे देती हैं जिससे वो सबका ध्यान अपनी तरफ खींच ही लेती हैं। इस वक्त भी राखी सावंत ने कुछ ऐसा पब्लिकली डिक्लेयर कर दिया है जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा होने लगी है। तो आखिर क्या है पूरा मामला आइए बताते हैं आपको विस्तार से…
सलमान और यूलिया को लेकर किया बड़ा खुलासा
एक दिन पहले यानी 25 नवंबर को ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत का जन्मदिन था। इस बर्थडे पार्टी में कई नामी चेहरे शामिल हुए। इस पार्टी में रोमानिया की रहने वाली यूलिया वंतूर भी शामिल हुईं। यूलिया वंतूर को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की गर्लफ्रेंड कहा जाता है। जब भी सलमान खान के परिवार में कोई भी खास मौका होता है यूलिया उसमें जरूर शामिल होती हैं। हालांकि सलमान खान और यूलिया वंतूर दोनों ने ही अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर कुछ नहीं कहा है लेकिन अब राखी सावंत ने एक सोशल मीडिया पोस्ट कर ऐसा खुलासा कर दिया है जिससे खुद सलमान खान हैरान रह गए जाएंगे…
दरअसल, राखी सावंत ने अपने इंस्टा अकाउंट पर बर्थडे पार्टी का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो यूलिया वंतूर के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में लाल रंग की ड्रेस में राखी सावंत यूलिया वंतूर के साथ ‘परदेसिया ये सच है पिया…’ गाने में जमकर झूमती नजर आ रही है। इस वीडियो को जो राखी सावंत ने शेयर करते हुए जो कैप्शन दिया है उसे लेकर खूब चर्चा हो रही है।
राखी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए ‘जानेमन भाभी’ लिखा है। अब राखी सावंत का यूलिया को भाभी कहना लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है कि क्या सलमान खान की वजह से राखी ने यूलिया को भाभी कहा?। हालांकि हम इस बात की पुष्टि नहीं करते लेकिन सोशल मीडिया पर तो यही कुछ कहा जा रहा है कि यूलिया और सलमान शादी कर चुके हैं। एक यूजर ने राखी सावंत के इस कैप्शन को देखने के बाद लिखा है कि आपने तो सारी पोल ही खोल दी। वहीं, एक यूजर ने लिखा ‘खुलासा करने से पहले सलमान खान से तो पूछ लेती’। सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही एक्टर फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ के साथ सिनेमाघरों में नजर आने वाले होंगे। वहीं, इस वक्त सलमान टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 16 को होस्ट कर रहे हैं।