नई दिल्ली। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस कुशा कपिला कल से ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने और पति संग रिश्तों को लेकर बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने बीते दिन पति जोरावर अहलूवालिया से अलग होने की बाद शेयर की थी। उन्होंने इसके लिए सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा है। हालांकि पोस्ट के बाद कुशा को सोशल मीडिया पर भयंकर तरीके से ट्रोल किया गया लेकिन अब खुद जोरावर ने कुशा का सपोर्ट किया है और ट्रोल करने वालों की क्लास लगाई है।
कुशा के सपोर्ट में उतरे जोरावर
जोरावर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने कहना है कि तलाक का फैसला हम दोनों ने आपसी सहमति के बाद लिया था। उन्होंने लिखा- हम दोनों ही सार्वजनिक जिंदगी जीते हैं लेकिन कुछ चीजों को बहुत पवित्र और निजी मानते हैं। हमारी शादी और एक-दूसरे के प्रति सम्मान उनमें से एक है।
हमारी शादी की तरह ही तलाक भी एक ऐसा फैसला था जो हम दोनों ने बहुत विचार-विमर्श और विचार के बाद एक साथ लिया था। उन्होंने लिखा- लोग कुशा पर सवाल उठा रहे है, ऑनलाइन ट्रोल कर रहे हैं,ये देखकर मुझे दुख होता है। कुशा पर हमला करना उसका किरदार निभाना और उसे किसी विलेन की तरह दिखाना शर्मनाक है।
सोशल मीडिया पर कुशा को बताया गया विलेन
कुशा ने बीते कल सोशल मीडिया पर जोरावर से अलग होने की बात कही थी। दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है, तलाक के बाद भी दोनों बच्ची की अच्छी परवरिश के लिए को-पेरेंट्स की तरह काम करेंगे। खबर सामने आने के बाद के कुशा को सोशल मीडिया पर भयंकर तरीके से ट्रोल किया गया था। यूजर्स का कहना था कि सक्सेस कुशा के सिर चढ़ गई है और उनकी की वजह से रिश्ता टूट रहा है। लोगों ने रिश्ता टूटने की वजह कुशा को ही बताया। बता दें कि कुशा कई बार जोरावर की खुलकर तारीफ कर चुकी है। वो इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि जोरावर की वजह से ही वो आज इस मुकाम पर पहुंची हैं।