News Room Post

Jammu-Kashmir: आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, अनंतनाग और बांदीपोरा में 1-1 दहशतगर्द ढेर

jammu kashmir

नई दिल्ली। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के खगुंड वेरीनाग इलाके में सोमवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। पुलिस ने कहा, “एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। अभी ऑपरेशन जारी है।”


इससे पहले पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी शुरू हुई। जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों की छिपी हुई जगह पर पहुंचे, तभी आतंकवादियों ने अपने बचाव में सुरक्षाबलों पर गोली चलानी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।


अनंतनाग के बाद बांदीपोरा में भी सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में एक आतंकी को ढेर किया। कश्मीर आईजी ने जानकारी देते हुए कहा कि आतंकी की पहचान इम्तियाज अहमद डार के रूप में हुई है। ये आतंकी प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (टीआरएफ) से जुड़ा बताया जा रहा है। हाल ही में शाहगुंड में आम नागरिकों की हत्या मामले में भी इम्तियाज शामिल था।

Exit mobile version