News Room Post

Firing In Bihar: बिहार की सारण लोकसभा सीट के छपरा में फायरिंग से 1 की मौत और 2 घायल, लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के सोमवार को बूथ पहुंचने पर भी हुआ था हंगामा

पटना। बिहार के सारण लोकसभा सीट के छपरा शहर स्थित तेलपा बाजार में काफी बवाल और फायरिंग की खबर है। फायरिंग की वजह से एक व्यक्ति की जान गई है। जबकि, 2 अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सारण लोकसभा सीट से लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य आरजेडी की और बीजेपी की तरफ से राजीव प्रताप रूडी प्रत्याशी हैं। रोहिणी आचार्य सोमवार को यहां वोटिंग के दौरान छपरा शहर के बूथ नंबर 118 पर पहुंची थीं और उस दौरान भी जमकर हंगामा हुआ था।

जानकारी के मुताबिक रोहिणी आचार्य अपने समर्थकों के साथ बूथ पर पहुंचीं और वहां उन्होंने मतदाताओं से अभद्र व्यवहार किया था। जिसके बाद लोगों ने जमकर विरोध जताया था। हालात गंभीर होते देख रोहिणी आचार्य वहां से चली गई थीं। इसके बाद अब फिर दो पक्षों में विवाद की स्थिति बनी। इस दौरान फायरिंग की गई। हालात को गंभीर देख डीएम समेत बड़े अधिकारी और बड़ी तादाद में पुलिसबल को भिखारी ठाकुर चौक के पास तैनात किया गया है। न्यूज चैनल आजतक के मुताबिक एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दोनों तरफ से काफी संख्या में लोग लाठी और डंडे लेकर इकट्ठा हुए थे। इसी दौरान फायरिंग हुई और 3 लोगों को गोली लग गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिहार की सारण लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी पिछली बार लोकसभा चुनाव जीते थे। इस बार लालू यादव ने सिंगापुर में रहने वाली अपनी बेटी रोहिणी आचार्य को आरजेडी से यहां प्रत्याशी बना दिया। रोहिणी आचार्य और राजीव प्रताप रूडी में चुनाव प्रचार के दौरान जुबानी जंग भी काफी हुई थी। अब सोमवार को वोटिंग के बाद मामला इतना संगीन हो जाएगा, इसका अंदाजा शायद छपरा के जिला प्रशासन को नहीं था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और फायरिंग करने वालों की तलाश जारी है।

Exit mobile version