News Room Post

UP Election Result: PM मोदी की भविष्यवाणी हुई सत्य, 10 मार्च को ही मनाई जाएगी होली, जानिए कैसे…

नई दिल्ली। आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों की आज घोषणा होने जा रही है, और उससे भी ज्यादा खास यह है कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है, लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि उत्तर प्रदेश की राजनीतिक इतिहास में 37 साल बाद ऐसा होने जा रहा है कि जब कोई मुख्यमंत्री दूसरी बार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज होने में सफल हुए हैं। वहीं, अगर अब तक के रूझानों पर नजर डाले, तो बीजेपी तकरीबन 273 के करीब पहुंच चुकी है। इन रूझानों को देखकर बीजेपी नेताओं को पूरी उम्मीद है कि पार्टी 300 का आंकाड़ा करेगी। बहरहाल, 300 का आंकड़ा पार होता है की नहीं।

 

यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन अब तक के रुझानों से इतना तो साफ हो चुका है कि सूबे में एक बार फिर से भगवा पताका लहराने जा रहा है, लेकिन क्या आपको पता है कि आज से एक माह पहले यानी की विगत 10 फरवरी को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैलियों को संबोधित करने के दौरान बीजेपी के जीत की घोषणा कर दी थी। उन्होंने कासगंज की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपको कह देता हूं कि इस बार यूपी की जनता दो बार होली का त्योहार मनाएगी। एक तो होली के दिन मनाएगी और दूसरी 10 मार्च को मनाएगी, जब बीजेपी भारी मतों से जीत दर्ज करेगी। और आज जब नतीजों की घोषणा हुई, तो किसी को भी यह कहने में कोई गुरेज नहीं होना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भविष्यवाणी बिल्कुल सटीक साबित हुई।

वहीं, कासगंज के अलावा उन्होंने अमेठी में भी सूबे की जनता को संबोधित कर कहा था कि मैं रैली करने के लिए प्रदेश में कई जगहों पर जा रहा हूं। विभिन्न प्रकार के लोगों से मिल रहा हूं। लोगों की राय जान रहा हूं। जिससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि लोगों एक बार फिर से बीजेपी को समर्थन देने का मन बना चुके हैं, लिहाजा यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि इस बार सूबे की जनता आने वाली 10 मार्च को धूमधाम से होली मनाने का मन बन चुकी है। बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 32 फिजिकल और 10 वर्चुअल रैली को संबोधित किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादातर वर्चुअल रैली पहले चरण में होने जा रहे चुनाव को लेकर की थी। इन चुनावी रैलियों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न मसलों को लेकर सपा-बसपा समेत कांग्रेस पर निशाना साधा था। साथ ही उन्होंने बीजेपी की जीत को लेकर आश्वासन जताया था। जिसे लेकर उन्होंने एक तरह से भविष्यवाणी कर दी थी, जो कि आज बिल्कुल सटीक साबित हो रहे हैं।

Exit mobile version