News Room Post

गार्गी कॉलेज मामला : छात्राओं से छेड़छाड़ करने वालों पर एक्शन, 10 गिरफ्तार

Gargi College

नई दिल्ली। गार्गी कॉलेज फेस्ट में हुई छेड़छाड़ को लेकर दिल्ली पुलिस राजधानी और आसपास के इलाकों में छापामारी कर रही है। इसी सिलसिले में पुलिस ने अब तक 10 संदिग्धों को पूछताछ के लिए पकड़ा है। दक्षिणी जिला पुलिस के एक अधिकारी ने आईएएनएस को यह जानकारी बुधवार को दी।

जानकारी के मुताबिक, ‘संदिग्धों की धरपकड़ के लिए दिल्ली पुलिस ने 11 टीमें बनाईं हैं। इन टीमों ने अभी तक दस लोगों को पकड़ा है। पकड़े गए इन लोगों से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक कई अन्य जगहों पर भी छापेमारी तेज कर दी गई है।”

संदिग्ध लोगों के पकड़े जाने के साथ-साथ पुलिस ने अभी तक कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर भी पूछताछ की है ताकि कहीं और कोई बेहतर जानकारी हाथ लग सके। हिरासत में लिए गए जिन लोगों से कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है, उन्हें पुलिस ने कुछ घंटों की पूछताछ के बाद छोड़ दिया।

दरअसल, 6 फरवरी की शाम को दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कॉलेज में छात्राओं के साथ अभद्रता की गई थी। गार्गी कॉलेज में आयोजित फेस्ट में जुबिन नौटियाल का शो आयोजित किया गया था। इसी शो के दौरान छात्राओं से अभद्रता की गई।

Exit mobile version