News Room Post

Sitapur: साड़ी पहन स्केटिंग कर 11 साल की बच्ची कर रही है कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील, हो रही है चर्चा

सीतापुर। कोरोना महामारी की वजह से उत्तर प्रदेश में हालात काफी चिंता जनक देखी गई। हालांकि अब राहत की बात है कि, प्रदेश में कोरोना के नए मामलों पर लगाम गई है। फिलहाल सरकार की तरफ से लोगों को अभी भी हिदायत दी जा रही है कि वो कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें और मास्क जरूर लगाएं। ऐसे में यूपी के सीतापुर जिले में एक 11 साल की बच्ची ने लोगों को जागरुक करने के लिए जो तरीका निकाला, उसकी चर्चा आज हर जगह हो रही है। बता दें कि सीतापुर में कोरोना वैक्सीन को लेकर जागरुकता फैलान को लेकर एक 11 साल की बच्ची ने अभियान शुरू किया है। उस बच्ची के अनोखे तरीके के चलते इसकी चर्चा सीतापुर की हर गली हर मोहल्ले में हो रही है। दरअसल 11 साल की बच्ची साड़ी पहन कर स्केटिंग कर लोगों से वैक्सीन लगवाने को कह रही है।

बच्ची ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मुझे आइडिया आया कि मुझे स्केटिंग पहनकर लोगों को जागरुक करना चाहिए। सभी लोग वैक्सीन लगाए साथ ही मास्क भी पहने। गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर अब यूपी में थम चुकी है, लेकिन सरकार की तरफ से लोगों को जागरुक करने और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने को कहा जा रहा है।

गौरतलब है कि यूपी में कोरोना के हालात पर बुधवार को जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि, प्रदेश में रिकवरी रेट 98.3 % है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 2,86,396 सैंपल्स की जांच की गई और अब तक कुल 5,41,45,947 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है।

Exit mobile version