News Room Post

Jammu Kashmir: 118 साल के बुजुर्ग शेर मोहम्‍मद ने लगवाई वैक्सीन, कहा- जितनी जल्दी हो सके सभी लगवाएं टीका

Sher Mohammad 118 years vaccine

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले एक बार फिर कम होते दिख रहे हैं। वहीं कोरोना वैक्सीन के दोनों टीके लगने के बाद भी कोरोना का असर कम देखा जा रहा है। वहीं सरकार का दावा है कि इस साल के अंत तक देश में सभी लोगों को वैक्सीन लग जाएगी। गौरतलब है कि भारत के COVID टीकाकरण अभियान की अगुवाई कर रहे कई कैबिनेट मंत्रियों और नीति सलाहकारों ने दावा किया है कि भारत दिसंबर तक “सभी योग्य” टीकाकरण करेगा। वहीं इस बीच जम्मू कश्मीर से एक ऐसी खबर सामने आई है जो हर किसी को वैक्सीन के टीके लगवाने के लिए प्रेरित करेगा। बता दें कि बीते गुरुवार को जम्‍मू-कश्‍मीर के 118 साल के बुजुर्ग ने कोरोना वायरस का टीका लगवाया। इस तरह के उदाहरण को रियासी जिले के माहोर तहसील के शेर मोहम्‍मद ने अन्य लोगों के लिए पेश किया। उनका मानना है कि, इस टीके को लगवाने के बाद बाकी वो लोग, जो टीके से दूर भाग रहे हैं, उन्हें प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने टीका लगवाने के बाद लोगों से अपील की कि वे भी टीका जरूर लगवाएं।

शेर मोहम्‍मद ने कहा कि, ‘कोरोना संकट में कोविड-19 का टीका लगवाने के बाद मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा है। मैं खुद को और अधिक सुरक्षित महसूस कर रहा हूं क्योंकि इस महामारी से बचने के लिए वैक्सीन ही सबसे बड़ी ढाल है।’ मोहम्मद ने कहा कि लोगों को टीके के प्रभावों के बारे में अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए और जितनी जल्दी हो सके टीका लगवा लेना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘यदि मैं इस उम्र में भी टीका लगवा सकता हूं तो मुझे लगता है कि बाकी लोगों को भी टीका लगवाने में कोई संदेह नहीं करना चाहिए।’

रियासी के उपायुक्त चरणदीप सिंह ने कहा कि वह लगातार लोगों से कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सहयोग की अपील कर रहे हैं। उन्होंने टीकाकरण प्रक्रिया में तेजी लाने को लेकर कहा कि जिला प्रशासन ने टीकाकरण प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए हाल ही में कई कदम उठाए हैं।

Exit mobile version