News Room Post

Winter Session: राज्यसभा में हंगामा करना कांग्रेस-TMC और शिवसेना के सांसदों को पड़ा महंगा, हुई बड़ी कार्रवाई

rajyasabha

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार 29 नवंबर यानी आज से शुरू हो गया है। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद आज संसद के दोनों सदनों में तीनों कृषि कानूनों वापसी बिल पास हो गया है। हालांकि इससे पहले दोनों में जोरदार हंगामा देखने को भी मिला। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामे के चलते स्थगित करनी पड़ी। इसी बीच राज्यसभा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल सदन के अनुशासनहीनता के आरोप में राज्यसभा के 12 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। बताते चले कि, इन सभी 12 सांसदों को 11 अगस्त को राज्यसभा में हंगामा करने के लिए निलंबित किया गया है।

खास बात ये है कि इन सभी सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया है, जिसका अर्थ ये हुआ कि ये सदन की कार्यवाही में अब शामिल नहीं पाएंगे। जिन सांसदों को निलंबित किया गया है, उनमें कांग्रेस (Congress), शिवसेना (Shivsena)और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद शामिल हैं।

खबरों के मुताबिक कांग्रेस के छह, TMC के 2,  शिवसेना के दो और सीपीआई का एक सांसद शामिल हैं। कांग्रेस की फूलो देवी नेतम, छाया वर्मा, आर बोरा, राजामणि पटेल, सैयद नासिर हुसैन और अखिलेश प्रसाद सिंह सस्पेड़ किए गए है, जबकि टीएमसी की शांता छेत्री व डोला सेन, CPI के विनय विश्वम और शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई भी बाकी बचे पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिए गए है। वहीं CPM के एलामारम करीम को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया है।

 

Exit mobile version