News Room Post

Subhash Chandra Bose Birth Anniversary: सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती आज, 21 सबसे बड़े अनाम द्वीपों के नामकरण समारोह में पीएम ने लिया भाग

नई दिल्ली। पूरा देश आज महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती का जश्न सेलीब्रेट कर रहा है। आज के दिन हर कोई सुभाष जी को श्रद्धाजंलि देता है और उनके सौर्य और पराक्रम को याद करता है। सुभाष जी के जन्मदिन पर हर जगह कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, इस दिन को हर जगह लोग काफी एन्जॉय करते है। सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 नवंबर 1897 को ओडिशा में हुआ था। बोस के पिता का नाम जानकीनाथ बोस और माता का नाम प्रभावती था। इनके पिता जानकीनाथ बोस जी कटक शहर के मशहूर वकील थे। आइए इनके जन्मदिन पर जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

राष्ट्रीय स्मारक के मॉडल का अनावरण करेंगे पीएम

जानकीनाथ और प्रभावती के कुल 14 संतानें थी जिसमें 8 लड़के और 6 लड़कियां शामिल है। आज के दिन हर कॉलेज, स्कूल और यूनिवर्सिटी में भव्य आयोजडन किया जाता है जिसमें बच्चे सुभाषचंद्र बोस जी के बारे में बताते है उनके जीवन पर लेक्चर देते है तो कुछ सुभाष जी बन कर नाट्य प्रस्तुत करता है। इस दिन नेता जी द्वारा किए गए सारे अच्छे कामों की व्याख्या की जाती है। नेता जी के जन्मदिन पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के 21 सबसे बड़े अनाम द्वीपों के नामकरण समारोह में भाग लिया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप पर बनने वाले नेताजी को समर्पित राष्ट्रीय स्मारक के मॉडल का भी पीएम अनावरण करेंगे।

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

इसके साथ ही नेता जी के 126 वीं जयंती पर उन्हें यूजर्स ने कुछ यू याद किया जहां आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने नेता जी को ऐसे किया याद-

वहीं प्रशांत नैयर ने उनके जयंती पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन्हें याद किया-

मनोज नाम के यूजर ने भी कुछ यूं नेता जी को याद किया-

कंचन नाम के यूजर ने भी नेता जी को उनकी जयंती पर श्रद्धाजंलि दी-

यंग इंडिया नाम के यूजर ने भी नेता जी को उनकी जयंति पर याद किया-

अक्षय साकरे नाम के यूजप ने भी नेता जी को उनकी जयंती पर किया याद-

Exit mobile version