News Room Post

Bipin Rawat Helicopter Crash: हेलीकॉप्टर हादसे पर आई अब तक की सबसे बड़ी खबर, उसमें सवार 14 में से 13 लोग हार गए जिंदगी की जंग

helicopter Crash

नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत समेत 14 लोग सवार थे। इसी बीच कुन्नूर हादसे को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। एनएनआई के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्ट में सवार 14 में से 13 लोगों की जान चली गई है। इस बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इस दुर्घटना को लेकर गुरुवार को संसद में जानकारी देंगे। इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस बिपिन रावत के आवास पहुंचे। जहां उन्होंने उनके परिजनों से मुलाकात की। खबरों की मानें तो, सीडीएस रावत अपनी पत्नी के साथ ऊटी में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। इसी बीच  कुन्नूर में घने जंगल में यह हादसा हुआ है। वायुसेना के इस हेलीकॉप्टर के क्रैश होने पर अभी तक आर्मी ने कोई बयान जारी नहीं किया है।

बता दें कि हेलीकॉप्टर में जनरल बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, नायक विवेक कुमार, नायक बी साई तेजा, हवलदार सतपाल और पायलट सवार थे।

इससे पहले सीडीएस रावत की उपस्थिति की पुष्टि करते हुए, भारतीय वायुसेना ने ट्वीट किया, “एक आईएएफ एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर, जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत सवार थे। आज तमिलनाडु के कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।”


आर्मी ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Exit mobile version