News Room Post

यूपी के 22 PPS को आईपीएस और 18 PCS को आईएएस बनाया गया, यहां देखें पूरी लिस्ट

IAS

नई दिल्ली। 22 पीसीएस(PCS) अधिकारियों को आईएएस(IAS) बनाए जाने के संबंध में नियुक्त विभाग ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए उन्हें पीसीएस संवर्ग को छोड़ने को कहा है। इन अफसरों को PPS से IAS बनाए जाने के बाद उन्हें जल्द ही नई तैनाती भी दी जा सकती है। नियुक्ति विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा में परिवीक्षा पर नियुक्त के विषय में केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

आपको बता दें कि इसके आधार पर पदोन्नति पाने वाले अफसर आईएएस संवर्ग का कार्यभार ग्रहण करेंगे और पीसीएस सेवा से मुक्त होने का प्रमाण पत्र नियुक्ति विभाग को उपलब्ध कराएंगे। जिन अफसरों को पीसीएस से आईएएस बनाया गया है, देखें उनकी लिस्ट…

PCS से IAS

ओम प्रकाश वर्मा विशेष सचिव खाद्य एवं रसद विभाग, राकेश कुमार मालपानी अपर जिलाधिकारी नगर अलीगढ़, आशुतोष कुमार द्विवेदी कुल सचिव केजीएमयू लखनऊ, अविनाश सिंह मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर, आनंद कुमार विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग आईएएस बने हैं। जंग बहादुर यादव प्रथम उप भूमि व्यवस्था आयुक्त राजस्व परिषद, मनोज कुमार विशेष सचिव उच्च शिक्षा विभाग, आलोक कुमार अपर प्रबंध निदेशक उप्र मेडिकल सप्लाईज कार्पोरेशन लखनऊ, शीलधर सिंह यादव अपर आयुक्त लखनऊ मंडल और गिरिजेश कुमार त्यागी विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग आईएएस बने हैं।

इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रांतीय पुलिस सेवा के 18 अधिकारियों को आईपीएस कैडर में प्रोन्नत करने का आदेश जारी कर दिया है। सभी को यूपी कैडर आवंटित किया गया है। सभी प्रोन्नत अधिकारी एक वर्ष तक परीवीक्षा (प्रोबेशन) पर रहेंगे।

PPS से IPS बनने वालों की देखें लिस्ट

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सभी 18 पीपीएस अफसरों को प्रोन्नति प्रदान कर दी गई है। आईपीएस कैडर में प्रोन्नत होने वाले अफसरों में संजय कुमार, रुचिता चौधरी, रमाकांत प्रसाद, हृदेश कुमार, अवधेश कुमार विजेता, नरेन्द्र प्रताप सिंह, आदित्य प्रकाश वर्मा, राम अभिलाष त्रिपाठी, डॉ. अनिल कुमार पांडेय, देवेश कुमार पांडेय, सुशील कुमार शुक्ला, नरेन्द्र कुमार सिंह, नित्यानंद राय, श्याम नारायण सिंह, बृजेश कुमार सिंह, प्रकाश स्वरूप पांडेय, कमलेश कुमार दीक्षित व उदय शंकर सिंह शामिल हैं।

Exit mobile version