News Room Post

Wrestlers Protest: महिला पहलवानों के समर्थन में 1983 के विश्वविजेता कपिल, गावस्कर, मदनलाल ने उठाई आवाज

wrestlers dharna

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों के समर्थन में कई पूर्व क्रिकेटर आए हैं। पूर्व क्रिकेटरों में 1983 के विश्वविजेता कपिल, गावस्कर, मदनलाल ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि जिस तरह से गत 28 मई को पहलवानों के साथ बदसलूकी की गई, उससे हम आहत हैं। इसके अलावा पूर्व क्रिकेटरों ने यह भी कहा कि हम पहलवानों द्वारा अपने मेडल को गंगा में प्रवाहित किए जाने के ऐलान से नाराज हैं कि उन्हें यह कदम तक उठाने के लिए बाध्य होना पड़ा। पूर्व क्रिकेटरों ने महिला पहलवानों से अपील की है कि वो कोई भी ऐसा कदम ना उठाए, जिससे देश के सम्मान को ठेस पहुंचे। ध्यान दें कि पूर्व क्रिकेटरों का समर्थन मिलने के बाद महिला पहलवाने के हौसलों को नई उड़ान मिलेगी। सनद रहे कि इससे पहले बृजभूषण ने प्रेसवार्ता में कहा था कि अगर मेरे ऊपर लगाए गए आरोप सही साबित हुए, तो मैं फांसी पर लटकने के लिए तैयार हूं। इसके अलावा उन्होंने पहलवानों से विस्तृत जानकारी भी मांगी थी कि उन्हें उन सभी पहलवानों के बारे में जानकारी चाहिए कि किसके क्या-क्या हुआ?

वहीं, उनके इस बयान के बाद बीजेपी ने उन्हें चुप्पी साधने की हिदायत दी है। बृजभूषण के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों का पूरा ब्योर दर्ज है। वहीं, बृजभूषण ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि इन आरोपों को राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर लगाया गया है। बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पिछले एक माह से धरना दे रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है।

पुलिस ने बयान जारी कहा कि उन्हें गिरफ्तार करने के लिए अभी तक पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिले हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक मामले की असल सच्चाई सामने नहीं आई है। इससे पहले केंद्रीय खेल मंत्रालय की ओर  से तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया था, लेकिन कोई जांच नहीं की गई है, जिस पर पहलवानों ने नाराजागी भी जाहिर की थी।उधर, बीजेपी ने बृजभूषण शरण सिंह को मीडिया में किसी भी प्रकार का बयान नहीं देने की हिदायत दी है। इसके अलावा आगामी 6 जून को अयोध्या में प्रस्तावित जन  चेतना की रैली को रद कर दिया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version