News Room Post

UP Assembly Election: आज यूपी की इन 58 सीटों पर पहले दौर की वोटिंग, 2017 में बीजेपी ने यहां किया था विपक्ष का सफाया

yogi akhilesh maya sonia

लखनऊ। आज यूपी विधानसभा के चुनाव के लिए पहले दौर की वोटिंग में पश्चिमी यूपी की 58 सीटों पर आम जनता अपने उम्मीदवार चुनेगी। इन सीटों पर 623 उम्मीदवार मैदान में जंग जीतने के लिए उतरे हैं। आज जिन सीटों पर पहले दौर में मतदान हो रहा है, उनका पिछली बार का हिसाब-किताब देखें, तो बीजेपी ने सभी दलों को पटखनी दी थी। बीजेपी ने पिछली बार इन 58 में से 53 सीटों पर जीत हासिल की थी। सपा और बीएसपी को सिर्फ 2-2 सीटें ही मिली थीं। एक सीट आरएलडी के खाते में गई थी। हालांकि, उसका जीता विधायक बीजेपी में चला गया था। इस बार सपा और आरएलडी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। सपा, आरएलडी और बीएसपी ने इन सीटों पर ज्यादातर मुसलमान प्रत्याशी खड़े किए हैं। सपा के कई उम्मीदवार तो ऐसे भी हैं, जिनपर 2013 में मुजफ्फरनगर के दंगे भड़काने का संगीन आरोप भी लग चुका है।

पहले दौर में जिन जिलों में चुनाव हो रहे हैं, वे हैं शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर यानी नोएडा, हापुड़, अलीगढ़, बुलंदशहर, आगरा और मथुरा। शामली में 3 सीटों में से 2017 में 2 पर बीजेपी और 1 पर सपा जीती थी। हापुड़ की 3 में से 2 पर बीजेपी और 1 पर बीएसपी जीती थी। गाजियाबाद जिले की 5 में से पिछली बार सभी सीटों को बीजेपी ने जीत लिया था। मेरठ में विधानसभा की 7 सीटें हैं। इनमें से 2017 में बीजेपी ने 6 और सपा ने 1 सीट जीती थी। जबकि, मुजफ्फरनगर की 5 सीटों को बीजेपी ने ही जीत लिया था।

अब बाकी जिलों का भी हाल देख लेते हैं। बागपत जिले में 3 विधानसभा सीटें हैं। पिछली बार बीजेपी ने 2 और 1 पर आरएलडी ने जीत हासिल की थी। बुलंदशहर जिले की 7 विधानसभा सीटों में 2017 के चुनाव के दौरान बीजेपी ने परचम फहराया था और बाकी दलों को निराशा हाथ लगी थी। गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा में 3 सीटें हैं और बीजेपी ने सभी सीटों को पिछली बार हासिल किया था। वहीं, अलीगढ़ की 7 सीटें भी बीजेपी के खाते में गई थी। सबसे ज्यादा 9 विधानसभा सीट वाले आगरा जिले में भी सभी सीटों को हासिल कर बीजेपी ने पिछली बार दूसरे दलों को जमीन सुंघा दी थी। वहीं, मथुरा की 5 में से 4 सीटों पर बीजेपी जीती थी और 1 पर बीएसपी का हाथी दौड़ा था।

Exit mobile version