News Room Post

Bengal Election: पहले चरण के मतदाताओं से बोले अमित शाह- बंगाल के गौरव के लिए करें निडर होकर मतदान

Amit Shah Bengal

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज शुरू हो चुका है। इसके तहत कोरोना प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखा जा रहा है। बता दें कि बंगाल चुनाव के पहले चरण में जिन 30 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, वहां 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। गौरतलब है कि 73 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद कर रहे हैं। वहीं आज के मतदान को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से निडर होकर मतदान करने की अपील की है। उन्होंने शनिवार को अपने ट्वीट में बंगाल और असम के लोगों से अवश्य मतदान करने की बात कही है । बंगाल के लोगों से शाह ने कहा कि, “मैं पश्चिम बंगाल के प्रथम चरण के मतदाताओं से अपील करता हूँ कि बंगाल के गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में निडर होकर मतदान करें।”

उन्होंने आगे कहा कि, “आपका एक वोट सुभाष चंद्र बोस, गुरुदेव टैगोर व श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों की कल्पना के बंगाल की रचना को साकार करेगा।” वहीं असम के लोगों के लिए उन्होंने कहा कि, आज असम में प्रथम चरण का मतदान है। मैं सभी भाईयों-बहनों और विशेषकर युवाओं से अपील करता हूँ कि प्रदेश में शांति, विकास व समृद्धि को बनाए रखने के लिए भारी संख्या में मतदान करें।”

उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा है कि, “लोकतंत्र के इस महापर्व में आपकी भागीदारी ही असम की प्रगति का प्रमुख स्तंभ है इसलिए मतदान अवश्य करें।”

Exit mobile version