News Room Post

Bikaner: डांडिया कार्यक्रम में मधुसूदन पर चाकूबाजी करने वाला समीर नादसा चढ़ा पुलिस के हत्थे, एक नाबालिग भी गिरफ्तार

Bikaner: इसी बीच अब मधुसूदन मोदी पर चाकूबाजी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपी समीर नादसा को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया है।

नई दिल्ली। राजस्थान में गरबा के दौरान हुए एक विवाद पर एक लड़के की जान पर बन आई। बीकानेर में मधुसूदन नाम के एक युवक को दो मुस्लिम युवकों ने चाकू जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि मधुसूदन में गरबा को दौरान मुस्लिम लड़कों को लड़कियों के साथ बदसलूकी और छेड़छाड़ से रोका था। इसी बात को झगड़ा शुरू हो गया। लेकिन मधुसूदन गरबा कार्यक्रम खत्म होने के लिए बाहर निकाल रहा था तो कुछ लड़कों ने घात लगाकर उसपर हमला कर दिया। मधुसूदन ने जिन मुस्लिम लड़कों को छेड़छाड़ करने से रोका था। उन्होंने पहले मधुसूदन को धमकी दी। गरबा करके जैसे ही मधुसूदन अपने दोस्तों के साथ रेलवे ग्राउंड से बाहर निकाला तो समीर, शाहरुख पठान और जुबैर खान ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसपर हमला कर दिया। इसी बीच अब मधुसूदन मोदी पर चाकूबाजी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपी समीर नादसा को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया है।

अस्पताल में भर्ती मधुसूदन ने बताया कि रेलवे ग्राउंड के बाहर 15 से 20 लड़के खड़े थे जो उसका इंतजार कर रहे थे। उन्होंने पहले मधुसूदन को पीटा और फिर चाकूओं से उसके पेट पर वार कर दिया। मधुसूदन के पिता दिनेश मोदी ने बताया कि उनके बेटे पर हमला करने वाले लड़के अपराधी किस्म के है। वो अक्सर मोहल्ले में गुंडागर्दी करते थे। उन लोगों ने मेरे बेटे के साथ पूरी प्लानिंग के साथ हमला किया।

Exit mobile version