News Room Post

इंदौर के जिस इलाके में स्वास्थ्यकर्मियों पर किया गया था पथराव, वहां से मिले इतने कोरोना पॉजिटिव

सतना। इंदौर में कोरोना वायरस पीड़ितों के सर्वेक्षण करने वाले दल पर पत्थरबाजी के आरोप में रष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार दो आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह दोनों आरोपी सतना जेल में हैं।

सतना के जिलाधिकारी अजय कटेसरिया ने बताया कि इंदौर से दो कैदी स्थानीय जेल में आए थे उनकी सेहत से ही कोरोना संक्रमित होने की आशंका थी इसलिए उन्हें शनिवार से ही आइसोलेट कर दिया गया था। रविवार को उनके नमूनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वैसे सतना जिले में अब तक स्थानीय एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि एहतियात के तौर पर इनके संपर्क में आए 11 अन्य लोगों को पहले ही आइसोलेट किया जा चुका है। वहीं संक्रमण न बढ़े इसके लिए आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं।

आपको बता दें कि इंदौर के रानीपुरा क्षेत्र के टाटपट्टी बाखल इलाके में सरकारी अमले पर भीड़ ने पथराव किया था। पथराव करने के आरोप में सात लोगों को गिफ्तार किया गया था, उनमें से चार के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई थी। दो आरोपियों को सतना भेजा गया है। उनके नमूनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

Exit mobile version