News Room Post

Bihar Murder On Chhath: नीतीश कुमार के शासन वाले बिहार में फिर बड़ी वारदात, लखीसराय में छठ अर्घ्य देकर लौट रहे परिवार पर बदमाशों की फायरिंग से 2 की मौत और 4 घायल

death

लखीसराय। बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत सत्तारूढ़ महागठबंधन के नेता लगातार दावा करते हैं कि राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति खराब नहीं है। इसके बाद भी आए दिन बिहार में हत्या और अन्य गंभीर वारदात की खबरें आती रहती हैं। ताजा घटना लखीसराय की है। यहां छठ पूजा के अंतिम दिन बदमाशों ने एक ही परिवार के 6 लोगों को गोली मार दी। अंधाधुंध फायरिंग में घायल सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया। खबर लिखे जाने तक इन घायलों में से 2 की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बेखौफ अपराधियों ने छठ पर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर लौट रहे परिवार को निशाना बनाया है। पुलिस इस मामले में पड़ताल कर रही है। जिन लोगों को बदमाशों ने गोली मारी, उनमें 2 महिलाएं भी हैं।

जानकारी के मुताबिक छठ पर अर्घ्य देकर लौट रहे परिवार पर बेखौफ बदमाशों ने लखीसराय के पंजाबी मोहल्ला में फायरिंग कर दी। वे अपने घर के पास पहुंच चुके थे। उसी दौरान बदमाश आए और उनको निशाना बनाया। ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज से इलाका थर्रा गया। घटना के बाद बदमाश मौके से आसानी से फरार हो गए। फिर आसपास के लोगों ने पुलिस को इत्तला दी और गोली लगने से घायल सभी 6 लोगों को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में इलाज से पहले ही गंभीर रूप से घायल 2 लोगों की जान चली गई। इस परिवार को बदमाशों ने निशाना क्यों बनाया, इसका पता पुलिस लगा रही है। कबैया थाने की पुलिस के मुताबिक बदमाशों की गोली एक व्यक्ति के सिर में भी लगी थी।

बिहार में जबसे महागठबंधन की सरकार ने सत्ता संभाली है, तभी से कानून और व्यवस्था की हालत लगातार खराब होती दिख रही है। यहां तक कि राजधानी पटना समेत बिहार के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी वारदात हो चुकी हैं। पटना में तो दिनदहाड़े सेना के जवान को रेलवे स्टेशन जाते वक्त बदमाशों ने गोली मार दी थी। पिछले दिनों राज्य में एक बैंककर्मी को भी घर लौटते वक्त बदमाशों ने गोली मारकर जान ली थी। जबकि, एक घटना में दबंगों ने घर की छत पर चढ़कर पति और पत्नी को गोली मारी थी। नीतीश कुमार जब कुछ दिनों पहले दिल्ली आए थे और अटल बिहार वाजपेयी की समाधि गए थे, तब मीडिया के सवाल पर उन्होंने बिहार में कानून और व्यवस्था खराब न होने की बात कही थी। वहीं, बीते दिनों ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मीडिया से कहा था कि बिहार में कोई जंगलराज नहीं है।

Exit mobile version