News Room Post

UP: योगी राज में बदमाशों की आई शामत, नोएडा में पुलिस की गोली से 2 घायल, कुल 4 बदमाश गिरफ्तार

नोएडा। सीएम योगी आदित्यनाथ के राज में बदमाशों पर पुलिस का कहर बनकर टूटना जारी है। इसी कड़ी में बुधवार रात को नोएडा कमिश्नरेट की सेक्टर 24 थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 4 बदमाशों को दबोच लिया। इनमें से 2 को गोली लगी। पुलिस के मुताबिक सेक्टर 35 के टी प्वॉइंट के पास कुछ बदमाशों के आने की जानकारी मिली। इस पर वहां उन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। कुछ देर में एक सेंट्रो कार आती दिखी। उसे रोकने का इशारा किया गया, लेकिन कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इस पर कार से उतरकर फायरिंग करते हुए बदमाश भागने लगे। पुलिस के अनुसार इसी दौरान भागते हुए 2 बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए। उनके साथी दोनों बदमाश भागने की कोशिश में छिप गए। पुलिस टीम ने इस पर कॉम्बिंग शुरू की। कॉम्बिंग में 2 और बदमाश पकड़े गए। इनके पास से सेंट्रो कार, तमंचा, कारतूस और अन्य हथियार मिले हैं। सभी गिरफ्तार शातिर बदमाश बताए जा रहे हैं।


बता दें कि योगी सरकार में बदमाशों के खिलाफ एक्टिव हुई पुलिस ने अब तक 139 बदमाशों को मार गिराया है। जबकि, 3196 बदमाश घायल होकर पकड़े जा चुके हैं। बदमाशों को पकड़ने की 2017 से शुरू हुई मुहिम में पुलिस के 13 जवानों को शहीद होना पड़ा। वहीं, 1122 पुलिसकर्मी घायल हुए।

सीएम योगी ने साफ कह रखा है कि या तो बदमाश यूपी छोड़ दें या गलत काम करने छोड़ दें। बीते दिनों उन्होंने कहा था कि अगर हम किसी का स्वागत करना जानते हैं, तो कानून तोड़ने वालों से दूसरी भाषा में भी बात करना सरकार को आता है।

Exit mobile version