News Room Post

Delhi: राजधानी में अजीबो गरीब मामला आया सामने, चोरी करवाने लिए पाले थे बंदर, पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार

Delhi Arrest

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) से अजीबो गरीब मामला सामने आया है। दरअसल दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 2 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने चोरी-लूटपाट करवाने के लिए बंदर पाले हुए थे। इतना ही नहीं वह पर बंदरों से हमला कर लूटपाट किया करते थे। पुलिस ने बंदरों सहित इन्हें गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि पुलिस को 2 मार्च के दिन दिल्ली के मालवीय नगर में शिकायत मिली थी कि कुछ लोगों ने बंदर छोड़कर 6000 रुपए छीन लिए हैं। शिकायतकर्ता एक वकील था जिसने बताया कि उसे बंदरों का डर दिखाकर 3 लोगों ने घेर रखा था।

 

वहीं पुलिस को 8 अप्रैल के दिन सूचना मिली थी कि बंदरों के साथ 2 लोग चिराग दिल्ली बस स्टैंड पर देखे गए हैं और उन पर चोरी करने का आरोप है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बंदरों को भी पकड़ लिया है और उन्हें नियमों के तहत वन विभाग की टीम को सौंप दिया है।

Exit mobile version