News Room Post

कोरोनावायरस : केरल में 2 नए मामले सामने आये, 270 लोग हुए ठीक

तिरुवनंतपुरम। केरल में कोरोना के मामले में तेजी से बढ़ रहे हैं, केरल में इस महामारी से अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 270 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।

इस मामले पर अब केरल की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने बताया कि राज्य में कोराना के दो नए मामले सामने आए हैं, जबकि 129 मरीजों का इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि संक्रमित 401 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो गए हैं। कुल 55,129 संक्रमण के संदिग्ध लोग अपने घरों में हैं, जिन पर नजर रखी जा रही है। आपको बता दें कि सबसे ज्यादा कोरोना के केस कन्नूर, कासरगोड, कोझिकोड और मलप्पुरम में आये हैं।

वहीं पुलिस ने लॉकडाउन कर्फ्यू का उल्लंघन करने के आरोप में 2,271 मामले दर्ज किए, 2,256 लोगों को गिरफ्तार किया और 1,640 वाहन जब्त किए।

Exit mobile version